Hindi News

इंदौर एयरपोर्ट पर 1 अप्रैल से 24 घंटे उड़ानें, दो टर्मिनल और नए एग्जिट गेट से बदलेगी सूरत

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर जल्द ही बड़े बदलाव होने वाले हैं। अप्रैल से 24 घंटे संचालन शुरू होगा, पुराना टर्मिनल फिर से खुलेगा और नया एग्जिट गेट ट्रैफिक की समस्या खत्म करेगा। इन बदलावों से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इंदौर एयरपोर्ट पर 1 अप्रैल से 24 घंटे उड़ानें, दो टर्मिनल और नए एग्जिट गेट से बदलेगी सूरत

देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर अगले कुछ महीनों में सुविधाओं का बड़ा विस्तार होने जा रहा है, जिससे इसकी पूरी तस्वीर बदल जाएगी। 1 अप्रैल से एयरपोर्ट पर 24 घंटे विमानों का संचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, पुराने टर्मिनल को दोबारा खोलने और बिजासन की ओर एक नया एग्जिट गेट शुरू करने की तैयारी भी अंतिम चरण में है।

इन बदलावों का सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा। जहां दो टर्मिनल होने से भीड़ कम होगी, वहीं नए एग्जिट गेट से एयरपोर्ट के बाहर लगने वाले ट्रैफिक जाम की दशकों पुरानी समस्या से भी निजात मिलने की संभावना है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, विस्तार से जुड़े ये सभी काम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

अप्रैल से 24 घंटे विमान सेवा

एयरपोर्ट पर रनवे मरम्मत का काम मार्च के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद 1 अप्रैल से एयरपोर्ट एक बार फिर 24 घंटे संचालित होने लगेगा। फिलहाल रात में करीब आठ घंटे एयरपोर्ट बंद रहने के कारण उड़ानों की संख्या सीमित है। चौबीसों घंटे संचालन शुरू होने से एयरलाइंस कंपनियों को देर रात और सुबह की उड़ानों के लिए नए स्लॉट मिलेंगे, जिससे यात्रियों के पास समय के ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे और कई नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकेंगी।

दो टर्मिनल से घटेगा दबाव

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुराने टर्मिनल को फिर से चालू करने का फैसला किया गया है। यहां से एटीआर जैसे छोटे विमानों का संचालन किया जाएगा। इस कदम से मुख्य टर्मिनल पर यात्रियों का दबाव काफी कम हो जाएगा। इससे चेक-इन, सिक्योरिटी जांच और बोर्डिंग प्रक्रिया में लगने वाला समय भी घटेगा, जिससे यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा।

ट्रैफिक जाम से निजात के लिए नया एग्जिट गेट

एयरपोर्ट पर प्रवेश और निकास के लिए एक ही रास्ता होने से पीक आवर्स में वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इस समस्या को खत्म करने के लिए बिजासन टेकरी की ओर एक नया एग्जिट गेट बनाकर तैयार कर लिया गया है। इसके शुरू होते ही एयरपोर्ट पर आने वाले वाहन यात्रियों को छोड़कर सीधे बिजासन मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर निकल जाएंगे। एयरपोर्ट के पीआरओ रामस्वरूप यादव ने बताया कि पार्किंग ठेकेदार द्वारा बैरियर लगाने और मुख्यालय से औपचारिक अनुमति मिलते ही इसे आम वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

यात्री संख्या ने बनाया नया कीर्तिमान

इंदौर एयरपोर्ट की हवाई कनेक्टिविटी लगातार मजबूत हो रही है, जिसका प्रमाण यात्री संख्या के आंकड़ों से मिलता है। हालिया आंकड़ों के अनुसार, एयरपोर्ट ने 88 वर्षों के इतिहास में पहली बार एक साल में 40 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार किया है। इस दौरान कुल 43 लाख 96 हजार 611 यात्रियों ने हवाई यात्रा की और 32,558 उड़ानों का संचालन हुआ, जो शहर की तेज एविएशन ग्रोथ को दर्शाता है।