Sat, Dec 27, 2025

इंदौर बना ईवी फ्यूचर सिटी! पहला सुपर चार्जिंग स्टेशन शुरू, इलेक्ट्रिक कारों को मिलेगी नई रफ्तार

Written by:Bhawna Choubey
Published:
स्वच्छता में देश का सिरमौर इंदौर अब ग्रीन एनर्जी की रफ्तार पकड़ चुका है। विजय नगर में शुरू हुआ सुपर ईवी चार्जिंग स्टेशन 45 मिनट में कार चार्ज करेगा, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन अपनाना आसान, सस्ता और भरोसेमंद बनेगा।
इंदौर बना ईवी फ्यूचर सिटी! पहला सुपर चार्जिंग स्टेशन शुरू, इलेक्ट्रिक कारों को मिलेगी नई रफ्तार

इंदौर ने एक बार फिर देश को दिखा दिया कि भविष्य की तैयारी कैसे की जाती है। लगातार आठ बार स्वच्छता में नंबर वन रहने के बाद अब शहर ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में नई मिसाल कायम कर रहा है। विजय नगर क्षेत्र में 200 केवीए सार्वजनिक फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत के साथ इंदौर ने इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में बड़ा कदम बढ़ाया है।

यह स्टेशन सिर्फ एक चार्जिंग प्वाइंट नहीं, बल्कि शहर के बदलते ट्रांसपोर्ट सिस्टम का संकेत है। यहां लगे सुपर चार्जर से इलेक्ट्रिक कारें 45 मिनट से 1 घंटे में चार्ज हो जाएंगी। इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि लंबी दूरी की यात्रा भी पहले से कहीं ज्यादा आसान और भरोसेमंद बनेगी।

इंदौर का पहला सुपर ईवी चार्जिंग स्टेशन

इंदौर में शुरू हुआ यह सुपर ईवी चार्जिंग स्टेशन शहर की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बढ़ते प्रदूषण और ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य हैं। इस स्टेशन के शुरू होने से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो चार्जिंग की कमी की वजह से ईवी खरीदने से हिचकते थे। यह स्टेशन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AICTSL) और रोडग्रिड-विनफास्ट इंडिया की साझेदारी से शुरू किया गया है। यहां डीसी फास्ट चार्जिंग सिस्टम लगाया गया है, जो आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने का सबसे तेज तरीका माना जाता है।

पेट्रोल पंप की तर्ज पर विकसित हो रहे पब्लिक चार्जिंग स्टेशन

AICTSL के सीईओ अर्थ जैन के अनुसार, इंदौर में अब पेट्रोल पंप की तरह पब्लिक चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। इन स्टेशनों पर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रिक कार, ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर, इलेक्ट्रिक बस। सभी को चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध है। कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर बैटरी स्वैपिंग की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे वाहन चालकों को चार्जिंग के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इस सुपर ईवी चार्जिंग स्टेशन पर लगाया गया डीसी फास्ट चार्जर बैटरी को सीधे डायरेक्ट करंट (DC) सप्लाई देता है। इसमें वाहन के अंदर लगे एसी-टू-डीसी कनवर्टर को बायपास कर दिया जाता है, जिससे चार्जिंग की रफ्तार कई गुना बढ़ जाती है।