MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

प्रदेश की सियासत में हंगामे के बीच होशंगाबाद में लगे ‘कमलनाथ से आज़ादी’ के नारे

Published:
Last Updated:
प्रदेश की सियासत में हंगामे के बीच होशंगाबाद में लगे ‘कमलनाथ से आज़ादी’ के नारे

होशंगाबाद। होशंगाबाद जिला सहित जिले भर में सड़कों की बदहाल जर्जर हालात के खिलाफ आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिलाध्यक्ष प्रांशु राने के नेतृत्व में सतरस्ता पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने योजनाबद्व तरीके से दो भागों में बंटकर पुलिस को चकमा देकर पुतला जला दिया। जब तक पुलिस कुछ समझ पाती पुतला जल गया, बाद में जले हुए पुतले पर पानी डालकर पुलिस खानापूर्ति करती रही।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशु राने ने बताया कि जिले भर के नागरिक खराब सड़को से जूझ रहे हे। ग्रांमीण अंचलों में तो आये दिन इन खराब सड़को के कारण दुर्घटनायें हो रही है जिसमें होने वाली मौतों के कारण कई परिवार उजड़ रहें है। अगर कांग्रेस सरकार ने सड़को की स्थिति नही सुधारी तो पूरे जिले में इस आंदोलन को किया जायेगा।

इस आंदोलन में निक्की सूर्यवंशी, धरम संकत, हितेश पुरोहित, अर्पित मालवीय, विकास नारोलिया, सागर शिवहरे, गौरव नायक, सुमित सेनी, जयंत चौहान, प्रशांत तिवारी, प्रशांत दीक्षित, अंकित सैनी, प्रणव चौकसे, सुन्दरम, देव पटेल, श्यामू पटेल, राकेश गूजर बमोरी, राहुल पटेल, अंकित चौरे, विक्की पटेल, अर्पित मालवीय, आदित्य दुबे, राहुल वर्मा, चीनू गुप्ता, राम रजक, जतिन यादव, कमलेश मौर्य, अजय बाबरिया उपस्थित रहें।