कोलंबिया में वेनेजुएला से सटी सीमा के पास एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। बुधवार को सतेना (Satena) एयरलाइन का एक व्यावसायिक विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो क्रू मेंबर भी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक मौजूदा सांसद और एक विधायी उम्मीदवार भी शामिल हैं।
यह दुर्घटना नॉर्टे डे सैंटेंडर प्रांत में हुई, जब विमान कुकुटा से ओकाना शहर के लिए उड़ान भर रहा था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान से धुआं निकलने लगा और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सांसद और उम्मीदवार भी थे सवार
सरकारी और एयरलाइन अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान बीचक्राफ्ट 1900D (Beechcraft 1900D) था, जिसमें 13 यात्री और 2 चालक दल के सदस्य सवार थे। इस हादसे ने कोलंबिया के राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर दौड़ा दी है, क्योंकि मारे गए लोगों में देश के एक मौजूदा सांसद और आगामी चुनावों में हिस्सा ले रहे एक उम्मीदवार भी शामिल थे। हालांकि, अभी तक उनके नामों का आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है।
टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान ने कुकुटा से उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों के भीतर यह हादसा हो गया। विमान के मलबे की तस्वीरें सामने आई हैं, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। यह इलाका वेनेजुएला की सीमा के काफी करीब है, जिससे शुरुआती तौर पर कुछ भ्रम की स्थिति भी बनी थी। हालांकि, बाद में कोलंबियाई अधिकारियों ने पुष्टि की कि हादसा उनके क्षेत्र में ही हुआ है।





