Hindi News

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, मार्को रुबियो को बताया क्यूबा का अगला राष्ट्रपति? लैटिन अमेरिका में बढ़ा तनाव

Written by:Banshika Sharma
Published:
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर सीनेटर मार्को रुबियो के क्यूबा का राष्ट्रपति बनने की बात का समर्थन किया है। इस बयान के साथ ही उन्होंने क्यूबा को वेनेजुएला से मदद बंद करने की चेतावनी भी दी, जिससे लैटिन अमेरिकी देशों में तनाव बढ़ गया है।
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, मार्को रुबियो को बताया क्यूबा का अगला राष्ट्रपति? लैटिन अमेरिका में बढ़ा तनाव

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से लैटिन अमेरिकी देशों में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर सीनेटर मार्को रुबियो के क्यूबा का राष्ट्रपति बनने की संभावना पर सहमति जताई है, जिससे राजनयिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और कई लैटिन अमेरिकी देशों के बीच पहले से ही तनाव बना हुआ है। ट्रंप के इस आक्रामक रुख ने क्षेत्र में अमेरिकी नीति को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

Truth Social पर क्या बोले ट्रंप?

दरअसल, Truth Social पर एक यूजर ने पोस्ट किया था, ‘मार्को रुबियो क्यूबा के राष्ट्रपति होंगे।’ इस पोस्ट को शेयर करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, ‘यह सुनने में अच्छा लग रहा है!’ (Sounds good to me!)। हालांकि, इस बयान के पीछे किसी भी तरह की आधिकारिक अमेरिकी नीति का कोई संकेत नहीं है, लेकिन इसे ट्रंप के लैटिन अमेरिका को लेकर आक्रामक बयानों की कड़ी में देखा जा रहा है।

इससे पहले भी ट्रंप ने कोलंबिया के नेतृत्व पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि देश को एक ‘बीमार इंसान’ चला रहा है। उनके इन बयानों से क्षेत्र के कई देश नाराज हैं।

क्यूबा को दी खुली चेतावनी

ट्रंप ने सिर्फ रुबियो का समर्थन ही नहीं किया, बल्कि क्यूबा को सीधे तौर पर चेतावनी भी दी। उन्होंने क्यूबा की आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वेनेजुएला के तेल पर निर्भर यह द्वीप देश पतन की कगार पर है।

“क्यूबा कई सालों तक वेनेजुएला से मिले भारी मात्रा में तेल और पैसे पर जीवित रहा… लेकिन अब और नहीं। अब वेनेजुएला की रक्षा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका है। क्यूबा को अब एक बूंद तेल और पैसा नहीं जाएगा। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, एक समझौता कर लें।” — डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका अब वेनेजुएला की रक्षा कर रहा है और उसकी सेना दुनिया में सबसे शक्तिशाली है। उन्होंने क्यूबा को अमेरिका के साथ जल्द से जल्द समझौता करने की सलाह दी।

लैटिन अमेरिकी देशों की प्रतिक्रिया

डोनाल्ड ट्रंप के इन बयानों पर लैटिन अमेरिकी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने क्षेत्र के सभी देशों से एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने विदेशी शक्तियों का गुलाम बनने से बचने की अपील की। वहीं, क्यूबा ने भी ट्रंप के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताया है। विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप के ये बयान आगामी अमेरिकी चुनावों के मद्देनजर उनकी रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं।