MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

जबलपुर में 9 नए पॉजिटिव केस, RPF पुलिसकर्मी की निकला कोरोना संक्रमित

Published:
जबलपुर में 9 नए पॉजिटिव केस, RPF पुलिसकर्मी की निकला कोरोना संक्रमित

जबलपुर/संदीप कुमार

जबलपुर में सोमवार को एक ही दिन में 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। मेडिकल कॉलेज में 66 सैम्पलों की जांच की गई थी जिसके बाद ये केस पॉजिटव निकले है। जिले में सोमवार की संख्या मिलाकर पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 250 पर पहुंच गया है। वहीं अब तक करीब 10 लोगों की मौत कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। जबलपुर जिले में 6834 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है।

आईसीएमआर लैब और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से 66 सेम्पल जांच की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के 9 प्रकरण सामने आए हैं। पॉजिटिव पाये गये प्रकरणों में उदयनगर नम्बर-1 व्हीकल मोड रांझी का निवासी तथा दूसरा आरपीएफ का कांस्टेबल है। आरपीएफ का 28 बर्षीय कांस्टेबल आरपीएफ बैरक में ही रहता तथा पिछले कुछ दिनों से उसे श्वेताम्बरी गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया था। वह आरपीएफ के पूर्व में संक्रमित पाये गये कांस्टेबल के सम्पर्क में आने वालों में शामिल था तथा 25 मई से ड्यूटी पर नहीं गया था। 30 मई को बुखार और खांसी की शिकायत होने पर रेलवे हॉस्पिटल में उसकी जाँच की गई थी तथा भर्ती करने के बाद उसका सेम्पल भी लिया गया था। इसी तरह सात और भी व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें एक तेरह वर्षीय किशोर सहित पाँच पुरुष और दो महिला शामिल हैं। 6 पॉजिटिव छोटी ओमती क्षेत्र के निवासी हैं और पूर्व में संक्रमित पाये गये व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं जबकि एक व्यक्ति मंडी मदार टेकरी का निवासी है और इस क्षेत्र में पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति का पुत्र है।