MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कलेक्टर भरत यादव पहुँचे राजुल रेसिडेंसी, पूरे क्षेत्र का किया निरीक्षण

Published:
Last Updated:
कलेक्टर भरत यादव पहुँचे राजुल रेसिडेंसी, पूरे क्षेत्र का किया निरीक्षण

जबलपुर| संदीप कुमार| नर्मदा रोड स्थित पंचशील नगर में एक और कोरोना संक्रमित पाया जाने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी के चलते बुधवार की देर रात कलेक्टर भरत यादव स्वयं नर्मदा रोड स्थित पंचशील नगर स्थित राजुल रेसिडेंसी पहुंचे और पूरे क्षेत्र को क्वॉरेंटाइन करने के साथ-साथ सैनिटाइज करने के भी निर्देश दिए। साथ ही इस मौके पर सभी को चेहरे पर मास्क लगाने और सावधानी बरतने के दिशा निर्देश दिए गए।

बता दें कि राजुल रेसिडेंसी में रहने वाले एक बुजुर्ग को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि अब तक जितने भी केस आए हैं सभी नियंत्रित कर लिए गए हैं जिससे चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।स्वास्थ्य विभाग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों को भी ट्रेस किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस और पैर ना पसार पाए। इसी के चलते सक्रियता के साथ स्वयं कलेक्टर भरत यादव मौके पर पहुंचे और पूरे रेसीडेंशियल क्षेत्र को क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार देर रात नर्मदा रोड स्थित राजुल रेजीडेंसी पहुंचकर कलेक्टर भरत यादव ने क्षेत्र को पूरी तरह सेनिटाइज करने और कंटेन्मेंट एरिया बनाने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। यहां जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस पाया गया है वह 20 मार्च को हैदराबाद से लौटा था। जिसे क्वॉरेंटाइन कर निगरानी में ले लिया गया है।