MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

चुनाव से पहले अपराधियों की धरपकड़ जारी, अवैध हथियारो का जखीरा बरामद

Written by:Mp Breaking News
Published:
चुनाव से पहले अपराधियों की धरपकड़ जारी, अवैध हथियारो का जखीरा बरामद

जबलपुर| लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जबलपुर पुलिस अपराध करने वाले अपराधियो पर पैनी नजर जमाये हुए। बात चाहे अपराध की है य फिर अवैध हथियारों को पुलिस लगातार अपराधियो की धरपकड़ में लगी हुई है।कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियारो का जखीरा जप्त किया है।पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियो के नाम रोहित रैकवार और रोहित  साहू बताए जा रहे है जो कि लंबे समय से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में लगे हुए है।आज क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि रोहित और राहुल बाहर से पिस्टल और बड़ी संख्या में चायना मेड चाकू लेकर आये है और उसे बेचने के लिए दोनो लगातार ग्राहकों से सम्पर्क कर रहे है।मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने

योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर रोहित रैकवार को पकडा गया  पूछताछ करते हुये रोहित रैकवार की निशादेही पर अवैध रूप से रखे हुये 12  बटनदार (स्प्रिंगदार) चायना चाकू बरामद कर जप्त किये गये व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वही फरार आरोपी राहूल साहू उर्फ काला दीक्षितपुरा राम मंदिर के पास घूम रहा  है, जो कि अपने पास अवैध रूप से भारी मात्रा में हथियार बेचने हेतु रखा है,  सूचना पर राहुल साहू उर्फ काला को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया, कब्जे से अवैध रूप रखे हुये एक देशी 01 पिस्टल 1 कारतूस एवं 10 बटनदार (स्प्रिंगदार) चायना चाकू बरामद कर जप्त किये गये व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकडे गये दोनो आरोपियों से उक्त पिस्टल, कारतूस एवं चाकू कहाॅं से और कैसे प्राप्त किये के संबंध में पूछताछ जारी है।