जबलपुर| बेलबाग पुलिस ने घमापुर चौक में रहने वाले कपड़ा व्यापारी को आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कपड़ा व्यापारी का नाम सुशांत गुप्ता है जो कि लंबे समय से आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिला रहा है जिसकी बेलबाग थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुशांत गुप्ता अपनी कपड़े की दूकान में हाई फाई डिवाइस के साथ क्रिकेट सट्टा खिला रहा है इस सूचना के आधार पर बेलबाग पुलिस ने दबिश देते हुए सुशांत गुप्ता के पास से हाई फाई डिवाइस,मोबाइल,एलसीडी स्क्रीन और 61 हजार रु नगद बरामद किए है। पुलिस की माने तो सुशांत गुप्ता आईपीएल क्रिकेट मैच में हर बॉल पर सट्टा लगा रहा था।
कपड़ा व्यापारी दुकान में ही खिला रहा था IPL पर सट्टा, हर गेंद पर लगता था दांव
Written by:Mp Breaking News
Published:





