MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के 9895 पदों पर भर्ती, 30 अगस्त से पहले करें अप्लाई, जानें आयु सीमा पात्रता डिटेल्स

Written by:Pooja Khodani
Published:
किसी भी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से शैक्षणिक योग्यता और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं के 9895 पदों पर भर्ती, 30 अगस्त से पहले करें अप्लाई, जानें आयु सीमा पात्रता डिटेल्स

Anganwadi Recruitment 2025 :आंगनवाड़ी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। महिला और बाल विकास गुजरात की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य महिलाएं आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर 30 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं। इस भर्ती में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं । उम्मीदवार उसी वार्ड या इलाके की निवासी होनी चाहिए, जहां के आंगनबाड़ी केंद्र में पद खाली हैं. इसके लिए वार्ड का कब्जा प्रमाण पत्र जरूरी होगा।

Gujarat Anganwadi Bharti 2025

कुल पद: 9895

आयु सीमा : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए 18 वर्ष से 33 वर्ष । आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए 43 वर्षीय

योग्यता : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोस्ट के लिए महिलाओं का 12वीं पास या समकक्ष । मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 12वीं पास । आंगनवाड़ी सहायिका पोस्ट के लिए 10वीं पास या समकक्ष योग्यता ।

सैलरी : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता: 10,000 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता: 10,000 रुपये प्रतिमाह, आंगनवाड़ी सहायिका: 5,500 रुपये प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया: मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

जरूरी बातें

  • महिला उम्मीदवार भारतीय नागरिक होनी चाहिए
  • आवेदन की तारीख को, उम्मीदवार कम से कम 1 वर्ष से उस स्थान की स्थायी निवासी होनी चाहिए
  • ग्रामीण क्षेत्र के मामले में, आंगनवाड़ी जिस गांव में स्थापित होगी, उस गांव या उसकी सीमावर्ती क्षेत्र की उम्मीदवार होनी चाहिए
  • नगर क्षेत्र में, उम्मीदवार कम से कम 1 वर्ष से संबंधित नगरपालिका / महानगरपालिका के वार्ड में स्थायी निवासी होनी चाहिए

Anganwadi Bharti 2025 : कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले महिला एवं बाल विकास, गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आंगनवाड़ी भर्ती के लिए ‘Online Apply’ लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • ईमेल आईडी पर लॉगइन यूजननेम और पासवर्ड मिल जाएगा, उसकी मदद से लॉगइन करें।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • सबमिट पर क्लिक करके आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट ले लें।