Fri, Dec 26, 2025

एयरफोर्स ने जारी किए अग्निवीरों के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
एयरफोर्स ने जारी किए अग्निवीरों के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय वायु सेना (IAF) ने सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर एयरफोर्स एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने वायुसेना अग्निपथ भर्ती 2022 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट – agnipathvayu.cdac.in पर जा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

अग्निवीर एयरफोर्स भर्ती की चयन प्रक्रिया 24 जुलाई, 2022 से लिखित परीक्षा के साथ शुरू होने वाली। जिनके भी आवेदन स्वीकार किए गए हैं, उन्हें लिखित परीक्षा में बैठने के लिए इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा।

ये भी पढ़े … बहादुर बच्चों को सम्मानित करने की प्रक्रिया शुरू, राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए ऐसे करें आवेदन

इन आसान स्टेप्स के साथ डाउनलोड करे एडमिट कार्ड –

IAF अग्निपथ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

स्टेप 1 : उम्मीदवारों को भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट – agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 : होमपेज पर ‘अग्निवीर कैंडिडेट लॉगइन’ पर क्लिक करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3 :अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डाले और लॉगिन पर क्लिक करें
स्टेप 4 :आपका अग्निपथ IAF एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
स्टेप 5 : डाउनलोड कर, इसकी एक हार्ड कॉपी निकलवा ले

अग्निवीर वायु सेना प्रवेश पत्र 2022 – डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

इस एडमिट कार्ड के साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के दौरान कोरोना के दिशा-निर्देशों का भी सामना करना होगा।

बता दे एयरफोर्स अग्निपथ भर्ती 2022 इस साल के अंत तक शुरू होगी।