राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के 1100 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या SSO पोर्टल के माध्यम से 4 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती राज्य के कृषि क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को एक सुनहरा मौका प्रदान करती है।
पदों का विवरण
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) के लिए 944 पद और अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए 156 पद आरक्षित किए गए हैं। इन पदों पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में नियुक्ति दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में बीएससी (B.Sc. Agriculture) या कृषि उद्यान (हॉर्टिकल्चर) में बीएससी की डिग्री होनी अनिवार्य है।
आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम चयन होगा।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले SSO राजस्थान पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। OTR पूरा होने के बाद, उम्मीदवार भर्ती पोर्टल पर जाकर एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।





