MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

सरकारी नौकरी: यहां 588 पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 1.80 लाख तक, जल्द करें अप्लाई

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
सरकारी नौकरी: यहां 588 पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 1.80 लाख तक, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अच्छी सैलरी के साथ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है।कोयला मंत्रालय (Coal Ministry), भारत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ( Coal India Recruitment 2021-CIL) ने भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार कोल इंडिया की वेबसाइट coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 10 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 09 सितंबर 2021 हैं।

यह भी पढ़े.. MPPSC : मप्र में इन पदों पर निकली है भर्ती, मौका जाने से पहले करें अप्लाई

कोल इंडिया ( Coal India Limited Recruitment 2021) ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर मैनेजमेंट ट्रेनी यानी प्रबंधन प्रशिक्षु के कुल 588 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  खास बात यह है कि इन भर्तियों के लिए न तो कोई परीक्षा ली जाएगी, न ही इंटरव्यू होगा। सिर्फ मेरिट के आधार पर जॉब दी जाएगी।हालांकि केवल वैलिड GATE 2021 स्कोर प्राप्त करने वाले छात्र ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद – 588

पदों का विवरण

  • माइनिंग – 253 पद
  • इलेक्ट्रिकल – 117
  • मैकेनिकल – 134
  • सिविल – 57
  • इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग – 15
  • जियोलॉजी – 12

उम्र- जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से हैं, तो 04 अगस्त 2021 को आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा न हो। OBC के लिए अधिकतम उम्र सीमा 33 साल, SC/ST के लिए 35 साल और दिव्यांग के लिए 40 से 45 साल के बीच है। इसके अलावा आपके पास गेट 2021 स्कोर होना चाहिए।

योग्यता-  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई, बीटेक, बीएससी (इंजीनियरिंग), एमएससी या एमटेक करने वाले इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी-50 हजार रुपये बेसिक पे । ट्रेनिंग के बाद  60 हजार रुपये । बेसिक पे के अलावा डीए (DA), एचआरए (HRA) व अन्य कई भत्तों के साथ करीब 80 हजार या ज्यादा सैलरी हर महीने मिलेगी। समय के साथ यह बेसिक पे 1.80 लाख रुपये प्रति माह तक जाएगा।

आवेदन शुल्क- जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 1180 रुपये है। एससी, एसटी, दिव्यांग और कोल इंडिया के कर्मचारियों को फीस नहीं देनी होगी।

चयन प्रक्रिया- गेट स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी और सेलेक्शन किया जाएगा। इसके अलावा आपकी न्यूनतम क्वालिफिकेशन के मार्क्स को भी आधार बनाया जाएगा। सिर्फ गेट 2021 (GATE 2021) का स्कोर ही मान्य होगा।