Hindi News

नर्मदा पुल के पास सड़क धंसी! खंडवा-वडोदरा हाईवे पर 11 फीट का गड्ढा

Written by:Bhawna Choubey
Published:
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे पर नर्मदा पुल के पास सड़क धंसने से अफरा-तफरी मच गई। भारी ट्रैफिक वाले इस रूट पर 11 फीट चौड़ा और 8 फीट गहरा गड्ढा बन गया।
नर्मदा पुल के पास सड़क धंसी! खंडवा-वडोदरा हाईवे पर 11 फीट का गड्ढा

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से सामने आई यह तस्वीरें किसी बड़े हादसे की चेतावनी जैसी हैं। खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे पर नर्मदा पुल के पास अचानक सड़क धंस गई और देखते ही देखते वहां 11 फीट चौड़ा और करीब 8 फीट गहरा गड्ढा बन गया। यह वही रास्ता है, जहां दिन-रात भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।

गनीमत यह रही कि जिस वक्त सड़क धंसी, उससे कुछ ही सेकंड पहले एक कार वहां से गुजर चुकी थी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन इस घटना ने सड़क सुरक्षा, निर्माण गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अचानक धंसी सड़क, बाल-बाल बची जानें

यह घटना खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे पर छोटी कसरावद क्षेत्र में नर्मदा पुल के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक कार के गुजरने के तुरंत बाद सड़क का एक हिस्सा अचानक नीचे बैठ गया। कुछ ही पलों में वहां कई फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिसे देखकर राहगीरों में दहशत फैल गई।

यह हाईवे बड़वानी को धार के रास्ते गुजरात से जोड़ता है और इसे क्षेत्र का सबसे व्यस्त मार्ग माना जाता है। रोजाना सैकड़ों ट्रक, बसें और निजी वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं। अगर यह घटना कुछ मिनट पहले या बाद में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डरकर बाहर निकल आए।

11 फीट चौड़ा गड्ढा और बंद हुआ ट्रैफिक

सड़क धंसने के बाद प्रशासन और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक रोक दिया। सुरक्षा को देखते हुए दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई और वैकल्पिक मार्गों से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। सड़क पर बने गड्ढे की चौड़ाई करीब 11 फीट और गहराई लगभग 8 फीट मापी गई है।

पाइपलाइन रिसाव बना हादसे की वजह

मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPRDC) की शुरुआती जांच में सड़क धंसने की वजह सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार नगर पालिका की मुख्य जलापूर्ति पाइपलाइन इसी नेशनल हाईवे के नीचे से गुजरती है। इसी पाइपलाइन से बड़वानी शहर को पानी सप्लाई किया जाता है।

जांच में पता चला कि पाइपलाइन में लंबे समय से दरार थी जिससे लगातार पानी का रिसाव हो रहा था। इस रिसाव के कारण नीचे की मिट्टी धीरे-धीरे कटती चली गई और ऊपर की सड़क खोखली हो गई। आखिरकार दबाव सहन न कर पाने के कारण सड़क का हिस्सा धंस गया।