Hindi News

फटते-छिलते होंठों से परेशान हैं? रात में लगाएं बस यह एक चीज, सुबह होंठ होंगे सॉफ्ट

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
सर्दियों में फटे और पपड़ीदार होंठ आपकी खूबसूरती बिगाड़ रहे हैं? अगर होठों से स्किन निकल रही है और लिप बाम भी असर नहीं कर रहा, तो घर में रखी यह देसी चीज रात में लगाने से होंठ मुलायम, गुलाबी और हेल्दी बन सकते हैं।
फटते-छिलते होंठों से परेशान हैं? रात में लगाएं बस यह एक चीज, सुबह होंठ होंगे सॉफ्ट

ठंड का मौसम आते ही सबसे पहले असर हमारे होठों पर दिखता है। कभी हल्की पपड़ी, तो कभी इतनी ज्यादा स्किन निकलती है कि बोलते या मुस्कुराते समय दर्द होने लगता है। कई महिलाएं इसे मामूली समझकर नजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह समस्या बढ़ जाती है। होंठ काले दिखने लगते हैं और उन पर बार-बार स्किन निकलने लगती है।

हम में से ज्यादातर लोग महंगे लिप बाम, क्रीम या केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन राहत कुछ देर की ही मिलती है। असली जरूरत होती है होंठों को अंदर से पोषण देने की। अच्छी बात यह है कि इसका समाधान आपके किचन में ही मौजूद है और वह भी पूरी तरह नेचुरल।

होठों से स्किन निकलने की सबसे बड़ी वजहें

अगर आपके होंठ बार-बार फटते हैं या उनसे स्किन निकलती है, तो इसके पीछे कुछ आम कारण हो सकते हैं। शरीर में पानी की कमी, सर्दियों में ठंडी और सूखी हवा, बार-बार होंठ चाटने की आदत, केमिकल वाले लिप प्रोडक्ट्स,पोषण की कमी। हमने देखा है कि ज्यादातर महिलाएं इन वजहों पर ध्यान नहीं देतीं और सीधे किसी क्रीम पर निर्भर हो जाती हैं। जबकि सही देखभाल से यह समस्या जड़ से खत्म की जा सकती है।

मलाई और देसी घी का कमाल

फटे और पपड़ीदार होंठों के लिए मलाई और देसी घी से बेहतर कुछ नहीं। यह दोनों चीजें होंठों को गहराई से मॉइस्चराइज करती हैं और स्किन को रिपेयर करने में मदद करती हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई केमिकल नहीं होता, इसलिए साइड इफेक्ट का डर भी नहीं रहता।

मलाई और देसी घी से कैसे बनाएं खास लिप केयर पेस्ट

1 चम्मच ताजी मलाई

आधा चम्मच देसी घी

कैसे बनाएं

एक छोटी कटोरी में ताजी मलाई लें। अब उसमें आधा चम्मच देसी घी डालें। दोनों को अच्छी तरह मिलाएं, ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए। यह पेस्ट ही आपकी होठों से निकलने वाली स्किन की समस्या का समाधान है।

सोने से पहले कैसे करें इस्तेमाल

हम मानते हैं कि सही तरीका अपनाने से ही असर जल्दी दिखता है। सबसे पहले होंठों को सादे पानी से हल्का साफ करें, उंगली की मदद से मलाई-घी का पेस्ट होंठों पर लगाएं, हल्के हाथ से मसाज करें, इसे रातभर लगा रहने दें, सुबह उठकर गुनगुने पानी से होंठ धो लें। आप खुद फर्क महसूस करेंगी।

ये सावधानियां जरूर रखें

अगर आप पहली बार यह उपाय कर रही हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

पहले पैच टेस्ट जरूर करें

अगर जलन या खुजली हो, तो इस्तेमाल न करें

ज्यादा मात्रा में न लगाएं

रोजाना होंठ चाटने की आदत छोड़ें

कितने दिन में दिखेगा असर?

यह सवाल लगभग हर महिला के मन में होता है। अगर होंठ बहुत ज्यादा खराब नहीं हैं, तो 3–4 दिन में फर्क दिखने लगता है। अगर स्किन ज्यादा निकल रही है, तो 7–10 दिन तक लगातार इस्तेमाल करें। जब होंठ ठीक हो जाएं, तो इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2–3 बार ही करें। इससे होंठ लंबे समय तक मुलायम बने रहेंगे।