Mon, Dec 22, 2025

बादलों की चादर में लिपटे भारत के इस हिल स्टेशन का करें दीदार, कम बजट में मिलेगा शानदार ट्रिप!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
हिल स्टेशन का नाम दिमाग में आते ही सबसे पहले जम्मू कश्मीर, शिमला, कुल्लू मनाली, मसूरी, दार्जिलिंग, आदि ही आता है, लेकिन आज हम आपको इन सब से हटके एक अलग हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।
बादलों की चादर में लिपटे भारत के इस हिल स्टेशन का करें दीदार, कम बजट में मिलेगा शानदार ट्रिप!

घूमने फिरने के लिए भारत में एक से बढ़कर एक स्थान है, जहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ जगह ऐसी है, जहां सर्दी के मौसम में जाना मजेदार होता है। तो कुछ जगह ऐसी भी है, जहां गर्मी के मौसम में राहत मिलती है। वहीं, ठंड खत्म होते ही अब गर्मी का मौसम लगभग शुरू हो चुका है। ऐसे में लोग अपने दोस्त, पार्टनर या फिर परिवार के साथ हिल स्टेशन जाने का प्लान बना रहे हैं। हिल स्टेशन का नाम दिमाग में आते ही सबसे पहले जम्मू कश्मीर, शिमला, कुल्लू मनाली, मसूरी, दार्जिलिंग, आदि ही आता है, लेकिन आज हम आपको इन सब से हटके एक अलग हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह स्टेशन सोलन से 25 किलोमीटर दूर बसा हुआ है। इसकी सुंदरता अद्भुत है। यहां गर्मियों में आप सर्दियों वाला लुफ्त उठा सकते हैं, जो कि हिमाचल प्रदेश का ही हिस्सा है।

कसौली हिल स्टेशन (Kasauli Hill Station)

दरअसल, इस हिल स्टेशन का नाम कसौली है, जो की सोलन के बेहद पास में बसा हुआ है। यह घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां की खूबसूरत वादियां टूरिस्ट को आकर्षित करती है। यहां आपको गर्मियों में सर्दियों वाली फिलिंग्स मिलेगी। इसके अलावा, कम बजट में आप शांत जगह का दीदार कर सकते हैं।

बादल की चादर है घिरा

बादलों से घिरा होने के कारण कसौली हिल स्टेशन ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित लगता है। यहां का नजारा बेहद शानदार है जो टूरिस्ट को मंत्र मुक्त करने वाले होते हैं। लोग यहां शांत वातावरण में मानसिक शांति प्राप्त करते हैं। यह मेन सिटी से लगभग 24.7 किलोमीटर दूर है। लोग यहां सनसेट और सनराइज का भी आनंद उठाते हैं। इस खूबसूरत नजारे को लोग अपने कैमरे में भी कैद करते हैं।