Tue, Dec 30, 2025

Indore में चल रहा 40 साल पुराना Air India का ऑफिस बंद, ये है वजह

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore में चल रहा 40 साल पुराना Air India का ऑफिस बंद, ये है वजह

Air India Office Indore : जहां एक तरफ इंदौर शहर में लगातार नई-नई फ्लाइट शुरू कर यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ एयर इंडिया कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, एयर इंडिया ने अपने ऑफिस को इंदौर शहर में बंद कर दिया है।

Air India कंपनी ने चस्पा किया नोटिस – 

ये ऑफिस बीते 40 सालों से इंदौर में चल रहा था लेकिन अब तत्काल प्रभाव से कंपनी ने अपने इंदौर शहर के सिटी ऑफिस को बंद करने का फैसला लिया है। अब ग्राहक सीधा एयरपोर्ट पर जाकर ही टिकट बुक करवा सकेंगे और ले सकेंगे। इसको लेकर कंपनी ने एक नोटिस भी जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि तत्काल प्रभाव से सिटी ऑफिस को बंद किया जा रहा है।

अब सीधा हवाई अड्डे के टिकट काउंटर से जानकारियां ले सकते हैं। इसके अलावा नोटिस में एक फ़ोन नंबर दिया गया है जिसकी मदद से भी आप जानकारियां ले सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने माफ़ी मांगते हुए लिखा है असुविधा के लिए खेद हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं एयर इंडिया की इंदौर से कई फ्लाइट्स संचालित होती आ रही है।

ऐसे में सबसे ज्यादा यात्री इसी में सफर करना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं इंदौर से दुबई के लिए भी एयर इंडिया की ही फ्लाइट अभी मौजूद है। कुछ समय पहले ही एयर इंडिया ने ही शारजाह के लिए एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान का अनाउंसमेंट किया था। वहीं अब ऑफिस बंद करने का फैसला ग्राहकों को हैरान कर रहा है।