Sat, Dec 27, 2025

MP के 5 शहरों को बनाया जाएगा रेबीज मुक्त, योजना को मिली मंजूरी

Written by:Ayushi Jain
Published:
MP के 5 शहरों को बनाया जाएगा रेबीज मुक्त, योजना को मिली मंजूरी

MP News : बीते कुछ समय से शहरों में लगातार श्वानों के हमले और काटने के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे है। लेकिन अब मध्यप्रदेश के 5 शहरों में इन मामलों पर रोक लगाने के लिए एक योजना बनाई गई है जिसे मंजूरी भी मिल चुकी हैं। उस योजना के चलते रेबीज के संबंध में जन जागरण और एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा। ये कार्य स्वास्थ्य विभाग, पेट्स का पंजीकरण, श्वान बधियाकरण कार्य नगर निगम, पशु चिकित्सा व पशुपालन विभाग द्वारा किया जाएगा। सबसे पहले इस योजना के तहत श्वानों और अन्य पालतू जानवरों का वैक्सीनेशन, बधियाकरण किया जाएगा।

सितंबर में योजना को मिल गई थी स्वीकृति

जानकारी के मुताबिक, केंद्र ने रतलाम, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में इस योजना को चलाने की अनुमति दे दी है। बता दे अनुमति सितंबर के महीने में ही मिल चुकी थी लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगा दी गई थी जिसकी वजह से इसकी प्रक्रिया रुक गई। लेकिन अब जल्द ही इस योजना को लागू कर कार्य पूरा किया जाने वाला है। इसकी शुरुआत जानवरों से की जाएगी ताकि रेबीज फ्री सिटी जल्द बनाई जा सके। साथ ही श्वानों की संख्या पर नियंत्रण भी किया जा सके।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ते जा रह हैं। सबसे ज्यादा इंदौर शहर में इसके मामले सामने आते हैं। उसके बाद रतलाम में भी डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी पर रोकथाम लगाने के लिए योजना की शुरुआत की जा रही है। रेबीज फ्री सिटी के लिए केंद्र को राज्य शासन द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव तो मंजूर हो चुका है लेकिन इस योजना में जो भी खर्च आएगा वो पांचों शहरों के नगर निगम को उठाना पड़ेगा। इतना ही नहीं इस कार्य के लिए समिति बनाई जाएगी जो साथ मिलकर काम करेगी।