MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

इंदौर का खूबसूरत जूना पानी वाटरफॉल, ट्रेकिंग-हाईकिंग के उठा सकते हैं लुत्फ

Written by:Ayushi Jain
Published:
इंदौर का खूबसूरत जूना पानी वाटरफॉल, ट्रेकिंग-हाईकिंग के उठा सकते हैं लुत्फ

Waterfall Near Indore : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर और उसके आसपास घूमने के लिए कई सारे ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल मौजूद हैं। जहां मानसून के समय में लोगों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। सबसे ज्यादा लोग मानसून के समय प्राकृतिक स्थलों पर घूमने जाना पसंद करते हैं। यहां कई सारी ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां के नजारे देखने लायक है।

इतना ही नहीं वहां के नजारे देखकर लोग अति प्रसन्न हो जाते हैं। अगर आप भी इस मानसून घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और इंदौर के आसपास कई अच्छे वाटरफॉल्स की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको शहर के प्रसिद्ध वाटरफॉल्स में से एक जूना पानी वाटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप अपने दोस्तों, परिवार वालों और पार्टनर के साथ घूमने के साथ-साथ ट्रेकिंग पर जा सकते हैं। चलिए जानते हैं उस जगह के बारे में –

Waterfall Near Indore : खूबसूरत है जूना पानी वाटरफॉल 

Waterfall Near Indore

इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर बड़वाह तहसील में मौजूद जूना पानी वाटरफॉल बेहद प्रसिद्ध हैं। यहां मानसून के महीने में दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं ये जगह प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ ट्रेकिंग के लिए भी सबसे अच्छी मानी गई है।

इस जगह पर आपने फ्रेंड, पार्टनर और फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं और झरने के पानी में नहाने के साथ ट्रेकिंग-हाईकिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां का नजारा देख के आप नेचर के दीवाने हो जाएंगे।

ये जगह बेहद सुन्दर होने के साथ-साथ प्राकृतिक सौन्दर्य से घिरी हुई है। आसपास पहाड़ियां जो हरियाली से भरी हुई है वो देखने को मिल जाती है। उसकी के बीच बहता हुआ झरना लोगों को मंत्र मुग्ध कर देता हैं।

Indore के पास 10 प्रसिद्ध झरने

अगर आप जूना पानी के अलावा किसी और सुन्दर प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर जगह का दीदार करना चाहते हैं और झरना भी देखना चाहते हैं तो इंदौर के 10 प्रसिद्ध झरनों का दीदार करने के लिए आप जा सकते हैं। यहां देखें लिस्ट –

  • चिड़िया भड़क फ़ॉल – 58 किलोमीटर दूर
  • गिदिया खोह झरना –  41.8 किलोमीटर दूर
  • जोगी भड़क झरना – 66.3 किलोमीटर दूर
  • सीतलामाता जलप्रपात – 60 किलोमीटर दूर
  • पातालपानी झरना – 35.5 किलोमीटर दूर
  • तिन्चा फॉल्स – 26.8 किलोमीटर दूर
  • मोहदी जलप्रपात – 28.8 किलोमीटर दूर
  • बामनिया कुंड झरना – 50 किलोमीटर दूर
  • भैरव कुंड झरना – 55 किलोमीटर दूर
  • हत्यारी खोह झरना – 33 किलोमीटर दूर