MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

26 अगस्‍त से शुरू हो रही हेरिटेज ट्रेन, यहां जानें समय और टिकट की कीमत

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
26 अगस्‍त से शुरू हो रही हेरिटेज ट्रेन, यहां जानें समय और टिकट की कीमत

Heritage train : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के पातालपानी-कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रैन इस मानसून काफी देर से शुरू की जा रही हैं। मानसून का आधा समय निकल चुका है। काफी लंबे समय से पर्यटक हेरिटेज ट्रैन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब पर्यटकों का इंतजार ख़त्म होने वाला है। 26 अगस्‍त यानी शनिवार के दिन से इस ट्रेन को पर्यटकों के लिए शुरू किया जा रहा है।

सिर्फ दो दिन चलाई जाएगी Heritage train

ये ट्रेन सिर्फ शनिवार और रविवार के दिन ही चलाई जाने वाली। ट्रेन की संख्‍या 52965 है। ये पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि ये शनिवार और रविवार के दिन सुबह 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 01.25 बजे पर कालाकुंड पहुंचेगी। इसके अलावा एक और ट्रेन है जिसकी संख्या 52966 है। वह कालाकुंड से 03.34 बजे चलकर 04.30 बजे पातालपानी पहुंच जाएगी।

इतना होगा किराया

ट्रेन का टिकट यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर, आरक्षण केंद्रों पर या फिर पेटीएम से भी बुक कर सकते हैं। ट्रेन का किराया एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का 265 रुपए है। वहीं नॉन एसी चेयर कार का 20 रुपए रहेगा। बता दे, ट्रेन में एसी चेयर C1 और C2 और तीन नॉन एसी चेयर D1 , D2 और D3 रहेगी। बड़ी बात ये है कि आपको आने और जाने का टिकट अलग-अलग लेना होगा।

इस बात का रखें ध्यान

इतना ही नहीं इस ट्रेन का टिकट आपको पहले से भी बुक करवाना पड़ सकता है। क्योंकि ट्रेन के शुरू होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि काफी लंबे समय से पर्यटक हेरिटेज ट्रेन में बैठ प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ़ उठाने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कई पर्यटक पहले से ही इस ट्रेन में घूमने के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं। इसलिए अगर आप एंड वक्त पर टिकट बुक करवा रहे हैं तो पहले इसकी जानकारी ले लें उसके बाद ही बुक करवाएं।