MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Indore : मूवी प्रमोशन के लिए इंदौर आए सारा अली खान और विक्की कौशल, फैंस के सामने किया डांस

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
Indore : मूवी प्रमोशन के लिए इंदौर आए सारा अली खान और विक्की कौशल, फैंस के सामने किया डांस

Indore : बॉलीवुड के जाने माने सितारे विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। आए दिन उन्हें कहीं ना कहीं स्पॉट किया जा रहा है। बीती रात दोनों सितारे इंदौर में मूवी प्रमोशन के लिए पहुंचें। आज सुबह सबसे पहले सारा अली खान ने बाबा महाकाल की शरण में पहुंच उनके दर्शन किए उसके बाद वह मूवी प्रमोशन के लिए एक्टर विक्की कौशल के साथ सेज यूनिवर्सिटी पहुंचीं।

Indore

यहां दोनों ने फैंस के सामने अपनी जरा हटके जरा बचके के जाने तेरे वास्ते फलक से पर जमकर डांस किया। वहीं फैंस ने भी खूब एन्जॉय किया। सोशल मीडिया पर सारा अली खान और विक्की कौशल के डांस की वीडियो भी वायरल हो रही है। हर कोई सेलेब्स से मिलने के लिए बेताब नजर आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indore Nagari™ (@indorenagari.in)

अभी सेज यूनिवर्सिटी के बाद दोनों सितारे इंदौर के फ़ीनिक्स मॉल में प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे। यहां भी वह फैंस के बीच मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं। बात करें सारा अली कि तो सारा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जरा हटके, जरा बचके के प्रमोशन में बिजी हैं। वो देश भर में विक्की कौशल के साथ इस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं और इसे कड़ी में वो इंदौर पहुंचीं। इस फिल्म की कहानी इंदौर बेस्ड है इसलिए उनके यहां आना काफी खास है।

इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर विकी कौशल और सारा अली खान आज 56 दुकान पहुंचे जहां उन्होंने स्वाद के शहर में खानपान का लुफ्त उठाया साथ ही इंदौरयो की मांग पर उन्होंने जमकर ठुमके भी लगाए।