Hindi News

Valentine Week में पार्टनर को दें ड्रीम सरप्राइज, MP की ये 4 रोमांटिक जगहें कर देंगी प्यार और गहरा

Written by:Bhawna Choubey
Published:
वैलेंटाइन वीक आते ही कपल्स कुछ खास प्लान करने लगते हैं। अगर आप भी इस बार भीड़भाड़ से दूर, शांति और नेचर के बीच पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश की ये खूबसूरत और रोमांटिक जगहें आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन सकती हैं।
Valentine Week में पार्टनर को दें ड्रीम सरप्राइज, MP की ये 4 रोमांटिक जगहें कर देंगी प्यार और गहरा

वैलेंटाइन वीक सिर्फ गिफ्ट देने या डिनर डेट तक सीमित नहीं रह गया है। अब कपल्स इस खास हफ्ते को यादगार बनाने के लिए छोटी ट्रिप्स और रोमांटिक गेटवे प्लान करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। खासकर जब बात शांति, नेचर और कम भीड़ की हो तो मध्य प्रदेश एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आता है।

MP में ऐसी कई लोकेशन हैं, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ रोमांस के लिए भी परफेक्ट माहौल देती हैं। झीलें, पहाड़, जंगल, सनसेट पॉइंट और ऐतिहासिक स्थल ये सभी मिलकर वैलेंटाइन वीक को खास बना सकते हैं, बस जरूरत है सही समय पर प्लानिंग की।

इंदौर के पास कमल झील

वैलेंटाइन वीक के दौरान इंदौर और आसपास के कपल्स के लिए कमल झील एक फेवरेट रोमांटिक स्पॉट बन चुकी है। यह जगह इंदौर से करीब 20–25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जानी जाती है। करीब 300 एकड़ में फैली इस झील में सफेद और गुलाबी कमल खिलते हैं, जो इसे किसी जन्नत से कम नहीं बनाते।

तामिया, छिंदवाड़ा की शांत वादी

छिंदवाड़ा जिले में स्थित तामिया मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत लेकिन कम चर्चित लोकेशन्स में से एक है। वैलेंटाइन वीक के लिए यह जगह उन कपल्स के लिए खास है, जो शोर-शराबे से दूर शांति और नेचर के करीब समय बिताना चाहते हैं। यहां का सनसेट पॉइंट कपल्स के बीच काफी फेमस है। जब तामिया की घनी हरियाली, ठंडी हवा और शांत माहौल को देखते हैं, तो महसूस होता है कि यह जगह अपने आप में एक परफेक्ट रोमांटिक सेटअप है।

संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व के पास

सीधी जिले में स्थित यह खास लोकेशन संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व के पास है और अपनी अनोखी पहचान के लिए जानी जाती है। वैलेंटाइन वीक के दौरान यहां आने वाले कपल्स को नेचर के बिल्कुल अलग रंग देखने को मिलते हैं। यह जगह खासतौर पर रेत पर पैदल सैर के लिए फेमस है। पार्टनर के साथ मखमली रेत पर वॉक करना और रात में खुले आसमान के नीचे तारों को निहारना, वैलेंटाइन वीक को बेहद खास बना सकता है।

पचमढ़ी, रोमांटिक हिल स्टेशन

मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी वैलेंटाइन वीक के लिए हमेशा से कपल्स की पहली पसंद रहा है। ऊंचे पहाड़, झरने, हरियाली और ठंडी हवा यहां के माहौल को बेहद रोमांटिक बनाते हैं। पचमढ़ी उन कपल्स के लिए परफेक्ट है, जो नेचर के बीच सुकून और एडवेंचर दोनों चाहते हैं। यहां की वॉकिंग ट्रेल्स, सनसेट पॉइंट और शांत होटल्स वैलेंटाइन वीक ट्रिप को खास बना सकते हैं।