Wed, Dec 24, 2025

Dhar News : 3 बच्चों संग कुएं में कूद कर महिला ने की आत्महत्या, ग्रामीणों ने बाहर निकाले शव

Written by:Ayushi Jain
Published:
Dhar News : 3 बच्चों संग कुएं में कूद कर महिला ने की आत्महत्या, ग्रामीणों ने बाहर निकाले शव

Dhar News : मध्यप्रदेश के धार जिले में बीती रात एक बड़ी घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी। इस हादसे में उसके तीनों बच्चों की भी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को लगी तुरंत पुलिस को सूचित कर बुलाया गया।

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर सरदारपुर थाना प्रभारी का कहना है कि श्यामपुरा ठाकुर की रहने वाली एक महिला ने मंगलवार देर रात ये कदम उठाया। उन्होंने बताया कि महिला ने अपने तीनों बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। महिला संग तीनों बच्चियों की मृत्यु मोके पर ही हो गई।

महिला का नाम रंजना है उसकी उम्र 32 साल है। वहीं उसकी तीनों बेटियों के नाम प्रीति उम्र 2 साल, ज्योति उम्र 4 साल और अमृता उम्र 6 साल थी। अब इस मामले के सामने आने के बाद सरदारपुर में सनसनी फेल गई। ग्रामीणों ने कुएं में से बच्चों के शव को बाहर निकाला।

अभी महिला का शव नहीं मिला है। उसकी खोजबीन की जा रही है। पुलिस भी परिजनों के बयान ले रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी ये बात साफ नहीं हुई है कि महिला ने ये कदम क्यों उठाया जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा।