MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

मदद के लिए आगे आये ‘नन्हे योद्धा’, मजदूरों के लिए दान कर दी गुल्लक

Published:
मदद के लिए आगे आये ‘नन्हे योद्धा’, मजदूरों के लिए दान कर दी गुल्लक

मुरैना| संजय दीक्षित| मुरैना-जहां एक और पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है| ऐसे समय में लोगों की मदद के लिए कई हाथ उठ रहे हैं|मुरैना जिले में बहन भाई ने गरीबों की मदद करने का बीड़ा उठाया है, दोनों भाई बहन ने कलेक्टर प्रियंका दास को अपनी पॉकेट मनी जोड़कर अपनी-अपनी गुल्लक दान की हैं|

दरअसल, पटी गली में रहने वाले दो स्कूली बच्चे आस्था पाराशर व संयम पाराशर ने अपनी गुल्लक मुरैना कलेक्टर को डोनेट की साथ में ही बच्चों ने बताया कि यह राशि उन्होंने गरीब लोगों को भोजन मिल सके इसके लिए दान की है क्योंकि लॉक डाउन की समय लोगों को काम नहीं मिल रहा है इसको चलते बहुत से परिवार ऐसे हैं जिनको भोजन के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| इसी को देखते हुए इन दो बच्चों ने अपनी अपनी गुल्लक को दान में दिया हैं मुरैना कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने खुश होकर बच्चों को चॉकलेट्स और उनके परिवार वालों को शुभकामनाएं दी ।