MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

अस्पताल में घुसकर डॉक्टर से मारपीट, रेफर करने को लेकर थे नाराज

Published:
अस्पताल में घुसकर डॉक्टर से मारपीट, रेफर करने को लेकर थे नाराज

जबलपुर।संदीप कुमार।

जबलपुर के रांझी उपनागरिय सिविल अस्पताल में कुछ लोगो ने ड्यूटी डॉक्टर के साथ महज इस बात को लेकर मारपीट कर दी कि वहाँ तैनात डॉक्टर ने मरीज को ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।विवाद की खबर अस्पताल प्रबंधन ने रांझी थाना को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर दी।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को बिट्टू मालवीय को अत्याधिक शराब पीने के चलते रांझी सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ पर की ड्यूटी डॉक्टर भरत कुमार खटीक ने मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इसी बात से नाराज मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ अभद्रता शुरू कर दी।बामुश्किल मौके पर मौजूद कुछ लोगो ने डॉक्टर को वहाँ से बचाते हुए परिषर के अंदर लेकर आये।इधर सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महज धारा 151 के तहत कार्यवाही कर मामले को दबा दिया।इस पूरे विवाद को लेकर डॉक्टर भरत खटीक पर भी इतना दवाब था कि वह भी पुलिस को शिकायत करने में पीछे हट रहे थे।बहरहाल साथी डॉक्टर के समझाइश के बाद उन्होंने रांझी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।