Tue, Dec 30, 2025

कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा संशोधित वेतनमान का लाभ, 18000 तक बढ़ेगी सैलरी, एरियर भी मिलेगा

Written by:Pooja Khodani
Published:
कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा संशोधित वेतनमान का लाभ, 18000 तक बढ़ेगी सैलरी, एरियर भी मिलेगा

शिमला, डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश के पंचायतीराज विभाग के अधीन जिला संवर्ग के 4 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को जल्द संशोधित वेतनमान का लाभ मिलेगा, यह 1 जनवरी 2022 से लागू होगा, ऐसे में बकाया एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। इस संबंध मे जल्द आदेश जारी होगा और सितंबर में खाते में बढ़कर राशि आएगी।

यह भी पढ़े.. लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा नए वेतनमान का एरियर, खाते में इतनी बढ़कर आएगी राशि

दरअसल, हाल ही में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने पंचायती राज विभाग के अधीन जिला संवर्ग के चार हजार कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान जारी करने की घोषणा की थी, इसके साथ 12 साल की नियमित सेवाएं पूरी करने वाले पंचायत चौकीदारों को दैनिक वेतनभोगी बनाने की भी बात कही थी।

पंचायतीराज विभाग जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद संशोधित वेतनमान के तहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मासिक 7 हजार से 8 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। इससे ऊपर की श्रेणियों को मासिक 15 हजार से 18 हजार रुपये के वित्तीय लाभ मिलेंगे। इन कर्मचारियों को जनवरी माह से संशोधित वेतनमान मिलेगा। इसके अतिरिक्त घोषित एरियर का भी लाभ होगा।

यह भी पढ़े.. कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, नई तबादला नीति समाप्त, अब CM की मंजूरी से होंगे तबादले, आदेश जारी

इस फैसले से जिला परिषद कैडर की 10 श्रेणियों के कर्मचारियों को लाभ होगा। इनमें डाटा एंट्री आपरेटर, जेई, एसडीओ, एक्सईएन, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, कंप्यूटर आपरेटर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, चतुर्थ श्रेणी कर्मी व चौकीदार की श्रेणियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ प्राप्त होगा।