Tue, Dec 30, 2025

दारु के नशे में चूर शख्स ने एक पाव आलू चोरी होने पर बुलाई पुलिस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Written by:Rishabh Namdev
Published:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल एक व्यक्ति ने 1 पाव छिले हुए आलू चोरी हो जाने पर पुलिस बुला ली। जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वहीं इस चोरी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है, लोगों द्वारा इसपर अलग अलग प्रतिक्रिया दी जा रही है।
दारु के नशे में चूर शख्स ने एक पाव आलू चोरी होने पर बुलाई पुलिस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपने यह अक्सर सुना होगा कि चोरी हो जाने पर सबसे पहले पुलिस को बुलाया जाता है। दरअसल चोरी कीमती सामान की हो जाए तो पुलिस की बहुत ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 1 पाव छिले हए आलू चोरी हो जाने पर पुलिस बुलाई जाए। आपको सुनकर हैरानी होगी कि एक शख्स ने ऐसा ही कारनामा किया है। दरअसल 1 पाव छिले हुए आलू चोरी हो जाने पर उसने पुलिस बुला ली और इस चोरी की जांच करने की मांग की।

हालांकि पुलिस ने जब व्यक्ति से पूछा की पुलिस को किस लिए बुलाया गया है? तो व्यक्ति ने आलू चोरी की बात बताई। हालांकि इस बात पर पुलिस को भी हैरानी हुई। दरअसल पुलिस भी इस चोरी को लेकर सोच में पड़ गई।

यह कारनामा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना

जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का बताया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर धमाल मच गया। लोगों द्वारा इसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया दी जा रही है। इस शख्स का यह कारनामा लोगों के बीच लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे पुलिस को परेशान करना बता रहे हैं। वहीं पुलिस भी इस मामले को लेकर शख्स से पूछताछ करती हुई दिखाई दे रही है।

दारु के नशे में चूर था शख्स

दरअसल जानकारी में सामने आया है कि पुलिस बुलाने वाला शख्स दारु के नशे में चूर था। जिसके चलते उसने ऐसी हरकत की। दरअसल उसका कहना है कि वह चार बजे अपने घर से जब बाहर गया था, तो वह जाने से पहले आलू छील कर रख गया था। मगर जब वह वापिस अपने घर लौटा तो उसके आलू गायब हो गए। हालांकि पुलिस ने नशे के बारे में जब व्यक्ति से पूछा तो उसने कबूल किया कि उसने दारु का नशा किया है। हालांकि लोगों द्वारा शख्स की ईमानदारी की तारीफ की जा रही है।