Sat, Dec 27, 2025

सुप्रीम कोर्ट में हुई 5 नए जजों की नियुक्ति, इन नामों को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी

Published:
Last Updated:
सुप्रीम कोर्ट में हुई 5 नए जजों की नियुक्ति, इन नामों को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी

Appointment In Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट को पाँच नए जज मिल चुके हैं। लंबे समय सुर्खियों में रहे कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। जजों के प्रोमोशन पर राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी है। भारतीय संविधान के प्रवधानों के मुताबिक देश के विभिन्न हाईकोर्ट के पाँच जजों को सुप्रीम कोर्ट के लिए नियुक्त किया गया है। जिसके लिए आदेश भी जारी हो चुके हैं। इस बात की जानकारी कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने ट्वीट करके दी है।

इन नामों पर लगी मुहर

राजजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल के नाम को मंजूरी मिली है। वहीं पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और जज अहसानूद्दीन अमानुल्लाह को भी नाम लिस्ट में शामिल है। मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज मनोज मिश्रा के लिए वारंट जारी हो चुका है।

बढ़ी सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या

इस नियुक्ति के बाद से सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है। रिपोर्ट की माने तो अगले सप्ताह सोमवार के दिन जजों का शपथ ग्रहण करवाया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि दो अन्य सिफारिशों को अगले सप्ताह तक मंजूरी मिल सकती है।