Tue, Dec 30, 2025

DA HIKE 2O24 : कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए गुड न्यूज! अगस्त में महंगाई भत्ते में फिर बड़ी वृद्धि संभव, सैलरी में आ सकता है 30000 से 50000 तक उछाल

Written by:Pooja Khodani
Published:
माना जा रहा है कि 53 फीसदी डीए होने पर 18 हजार रुपये महीना सैलरी वाले कर्मचारियों को वेतन में हर माह लगभग 8000 रुपये लाभ ,52 हजार रुपये वाले को हर माह 1800 रुपये , एक लाख रुपये वाले कर्मियों को हर माह 3000 रुपये का लाभ मिल सकता है।
DA HIKE 2O24 : कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए गुड न्यूज! अगस्त में  महंगाई भत्ते में फिर बड़ी वृद्धि संभव, सैलरी में आ सकता है  30000 से 50000 तक उछाल

Central Employees DA Hike 2024 : रक्षाबंधन के बाद 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को बड़ी सौगात मिल सकती है। खबर है कि अगस्त में महंगाई भत्ते और राहत में एक बार फिर 4% की वृद्धि देखने को मिल सकती है। यह अनुमान श्रम मंत्रालय द्वारा जारी AICPI इंडेक्स के जनवरी से मई तक के आंकड़ों के आधार पर लगाया गया है, हालांकि अभी जून के आंकड़े आना बाकी है जो 31 जुलाई को जारी होंगे। संभावना है सितंबर में डीए/डीआर की नई दरों का ऐलान हो सकता है। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

जुलाई अंत में जारी होंगे AICPI इंडेक्स के फाइनल अंक

वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 50% महंगाई भत्ता मिल रहा है और अब अगला डीए जुलाई 2024 से बढ़ाया जाना है। महंगाई भत्ते की दर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर निर्भर करती है, AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते का स्कोर तय होता है। अभी तक महंगाई भत्ते के 5 महीने यानि मई 2024 तक के नंबर आए हैं। जुलाई के अंत में जून का आंकड़ा आने से फाइनल स्कोर पता चलेगा। जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक , फरवरी में 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक , अप्रैल में 139.4 अंक और मई में 139.9 अंक रहा है, जिसके बाद डीए का स्कोर 52.91% पहुंच चुका है, ऐसे में डीए में 3 से 4 % वृद्धि होना तय माना जा रहा है।

फिर 4% DA बढ़ने का अनुमान

वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 2024 से 50 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ मिल रहा है और अब अगला DA जुलाई 2024 से बढ़ाया जाएगा, जो जनवरी से जुलाई 2024 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करेगा।जून में अगर इंडेक्स अंक 140 के करीब और डीए का स्कोर 53 के पार जाता है तो ऐसे में संभावना है कि जुलाई में 3 से 4 % डीए बढ़ सकता है, जिसके बाद कुल डीए 50 से बढ़कर 53% या 54% हो जाएगा। नई दरों का ऐलान अगस्त सितंबर में हो सकता है,ऐसे में एरियर का भी लाभ मिलेगा। इससे सैलरी और पेंशन में बड़ी वृद्धि देखने को मिलेगी।

इस फॉर्मूले से तय होता है DA, बढ़ेगी सैलरी

  • केन्द्र सरकार द्वारा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों-पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है, जो की AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों पर निर्भर करता है।केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की गणना करने का एक फॉर्मूला है। फॉर्मूला है: 7वां सीपीसी डीए% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (आधार वर्ष 2001=100) का 12 महीने का औसत – 261.42}/261.42×100]
  • माना जा रहा है कि 53 फीसदी डीए होने पर 18 हजार रुपये महीना सैलरी वाले कर्मचारियों को वेतन में हर माह लगभग 8000 रुपये लाभ ,52 हजार रुपये वाले को हर माह 1800 रुपये , एक लाख रुपये वाले कर्मियों को हर माह 3000 रुपये और बेसिक सैलरी ₹2,00,000 है, उन्हें इस बढ़ोतरी के बाद हर महीने ₹6,000 तथा हर साल ₹70,000 का लाभ मिलेगा।