MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

सरकार ने किया पासपोर्ट के नियमों में बड़ा बदलाव, आवेदकों को मिलेगी राहत, पढ़ें पूरी खबर

Published:
सरकार ने किया पासपोर्ट के नियमों में बड़ा बदलाव, आवेदकों को मिलेगी राहत, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पासपोर्ट को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। पासपोर्ट (Passport) के लिए आवेदन करने वालों को नदी राहत मिली है, अब पासपोर्ट बनवाना और भी आसान होगा। अब पासपोर्ट आवेदक सभी ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस सेवा केंद्रों पर पुलिस क्लियरेन्स सर्टिफिकेट (PCC) के लिए अप्लाइ कर पाएंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। पासपोर्ट बनवाने के पीसीसी एक जरूर कदम है, जिसमें आवेदकों को बहुत अधिक समय लगता है, लेकिन अब इस प्रक्रिया के लिए समय की अधिक खपत नहीं होगी।

यह भी पढ़े…खुशखबरी: हजारों कर्मचारियों को दशहरे से पहले मिलेगा तोहफा, प्रस्ताव तैयार, खाते में आएंगे 17951 रुपए

इस नए नियम को 28 सितंबर से लागू किया जाएगा। एक बयान में विदेश मंत्रालय ने बताया की पासपोर्ट बनाने के लिए PCC की मांग भी बढ़ी है। इसलिए इस सुविधा को आवेदकों के लिए और भी आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों (POPSK) को शुरू करने का फैसला लिया है। मंत्रालय के मुताबिक इस फैसले से लोगों को पासपोर्ट बनवाने में और भी आसानी होगी। साथ ही लोगों को PCC अपॉइन्टमेंट स्लॉट और इससे पहले की तारीख मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़े…Xiaomi Civi 2 हुआ लॉन्च, मिल रहा है 2 फ्रंट कैमरा, iPhone 14 प्रो जैसी डिजाइन, यहाँ जानें कीमत और फीचर्स

विदेश मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए बताया, “नागरिक केंद्रित सेवा वितरण की तरफ एक और कोशिश। पुलिस क्लियरेन्स सेवाओं के लिए आवेदन की सुविधा को 28 सितंबर 2022, बुधवार से पूरे भारत में सभी ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर उपलब्ध होगी।” मंत्रालय ने यह भी कहा की मंत्रालय द्वारा की गई इस कार्रवाई का फायदा ना सिर्फ विदेश में रोजगार की चाह रखने वाले लोगों को होगा, बल्कि शिक्षा, लॉंग टर्म वीजा समेत अन्य अन्य पीसीसी जरूरतों की मांग भी पूरी हो पाएगी।