Tue, Dec 30, 2025

IAS Success Story: 10वीं-12वीं में हो गई थी फेल, फिर भी ना मानी हार, पहले प्रयास में क्रैक की UPSC, 22 साल में बनीं IAS ऑफिसर

Written by:Pooja Khodani
Published:
IAS Success Story: 10वीं-12वीं में हो गई थी फेल, फिर भी ना मानी हार, पहले प्रयास में क्रैक की UPSC, 22 साल में बनीं IAS ऑफिसर

IAS Anju Sharma Success story : UPSC देश की कठिन परिक्षाओं में से एक परीक्षा मानी जाती है, इस परीक्षा को पास करने के बाद रैंक के अनुसार उम्मीदवारों को आईएएस और आईपीएस आईएफएस जैसे बड़े अधिकारी के रूप में चुना जाता है, लेकिन इन सब पदों में से सबसे ज्यादा IAS पद की चर्चा ज्यादा रहती है, ऐसे में आज हम आपको एक और आईएएस की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे है जिन्होंने 10वीं और 12वीं में फेल होने के बावजूद पहले प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर 22 साल की उम्र में IAS बनी।

कौन है आईएएस अंजू शर्मा, ऐसा रहा स्कूल से UPSC का सफर

  1. इस IAS अधिकारी का नाम है अंजू शर्मा। जो महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करके अफसर बन गई थीं। अंजू शर्मा जब स्कूल में थीं तो उस वक्त वे दसवीं कक्षा के प्री बोर्ड एग्जाम में केमिस्ट्री के पेपर में फेल हो गई थीं।
  2. इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और मेहतन की। इसके बाद वे जब 12वीं कक्षा में पहुंची तो यहां भी 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर में फेल हो गई थीं, लेकिन उन्हें अन्य विषयों में डिस्टिंक्शन अंक मिले थे। इसके बाद भी वे हताश हो गई थीं लेकिन हार नहीं मानीं,बल्कि इससे सीख लेने की कोशिश की।
  3. इसके बाद अंजू ने जयपुर से B.Sc और MBA की पढ़ाई पूरी की है और कॉलेज में अपनी अलग पहचान बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके बाद  फिर यूपीएससी की तैयारियों में जुट गई और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर अपने साहस का परिचय दिया।अंजू ने जब यह एग्जाम क्रैक किया था, उस वक्त वे केवल 22 साल की थी। इसके बाद, उन्होंने साल 1991 में राजकोट में असिस्टेंट कलेक्टर के पद से अपने करियर की शुरुआत की थी।
  4. आईएएस बनने के बाद 1991 में राजकोट में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया। राजकोट के बाद वे गांधीनगर डीएम बनीं, इसके साथ ही वे कई सरकारी पदों पर सेवा दे चुकी हैं। वह वर्तमान में शिक्षा विभाग (उच्च और तकनीकी शिक्षा), गुजरात की मुख्य सचिव हैं।
  5. IAS बनने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे प्री-बोर्ड के दौरान मेरे पास कवर करने के लिए बहुत सारे अध्याय थे, इसलिए मैंने घबराना शुरू कर दिया क्योंकि मैं तैयार नहीं थी और मुझे पता था कि मैं असफल हो जाऊंगी। मेरे आस-पास के सभी लोग इस तथ्य पर जोर देते थे कि कक्षा 10वीं का परफॉर्मेंस कितना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारी उच्च शिक्षा को निर्धारित करता है।

जानिए IAS बनने पर क्या क्या मिलती है सुविधाएं

  1. IAS ऑफिसर उच्च श्रेणी के अधिकारी होते हैं, जिन्हें सातवें वेतनमान के तहत सैलरी दी जाती है।एक IAS ऑफिसर की सैलरी 56,100 रुपए महीने से लेकर 2,25,000 तक होती है।सभी भत्ते मिलाकर एक आईएएस अधिकारी को शुरुआती दिनों में कुल 1 लाख रुपये प्रतिमाह से ज्यादा सैलरी मिलती है।
  2. सैलरी के अलावा IAS को स्वास्थ, आवास, यात्रा समेत कई तरह की सुविधाओं के लिए पैसा भत्ते के रूप में दिया जाता है।एक आईएएस अधिकारी को सैलरी के अलावा अलग-अलग पे-बैंड के हिसाब से अन्य लग्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं।
  3. एक आईएएस अधिकारी को बेसिक सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), सब्सिडाइज्ड बिल, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस दी मिलती है।पे-बैंड के आधार पर एक आईएएस अधिकारी को घर, सिक्योरिटी, कुक और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं भी मिलती हैं।
  4. आईएएस अधिकारी को कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर की भी सुविधा दी जाती है।पोस्टिंग के दौरान कहीं जाने पर ट्रैवल अलाउंस के अलावा वहां सरकारी घर भी दिया जाता है।इन अधिकारियों को मुफ्त में या फिर अधिक सब्सिडी पर बिजली और टेलिफोनिक सेवाएं मिलती है।

 

नोट – यह सभी जानकारी विभिन्न स्त्रोतों से जुटाई गई है, इसमें फेरबदल भी हो सकता है।