Tue, Dec 30, 2025

IAS Transfer 2023 : फिर प्रशासनिक फेरबदल, 5 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
IAS Transfer 2023 : फिर प्रशासनिक फेरबदल, 5 आईएएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Assam IAS Transfer 2023 : असम में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है । राज्य सरकार ने 30 नवंबर को पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इसमें राकेश अग्रवाल , पल्लव गोपाल झा, मेघा निधि दहल और गायत्री देवदास हयालिंगे, के नाम शामिल है। इससंबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है।

जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी

  • 2012 बैच के आईएएस अधिकारी पल्लव गोपाल झा का तबादला कर उन्हें असम का नया कर आयुक्त नियुक्त किया गया है।झा कामरूप (एम) के जिला आयुक्त और जेआईसीए सहायता प्राप्त गुवाहाटी जल आपूर्ति परियोजना (अतिरिक्त) के परियोजना निदेशक के रूप में कार्यरत थे।इससे साथ ही झा को असम के शहरी बुनियादी ढांचा निवेश कार्यक्रम (यूआईआईपी) के लिए परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
  • 2015 बैच के आईएएस अधिकारी सुमित सत्तावन को कामरूप मेट्रो का नया जिला आयुक्त नियुक्त किया गया है। उन्हें पहले असम के लखीमपुर जिले में जिला आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
  •  गुवाहाटी नगर निगम की आयुक्त और असम शहरी बुनियादी ढांचा निवेश कार्यक्रम की परियोजना निदेशक मेघा निधि दहल को असम बुनियादी ढांचा निवेश कार्यक्रम के परियोजना निदेशक के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है।
  • 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हयालिंगे गायत्री देवीदास को लखीमपुर डीसी का नया जिला आयुक्त बनाया गया। वह पहले वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत थीं। इससे उनके प्रशासनिक पोर्टफोलियो में और विविधता आएगी।
  • कामरूप मेट्रो के उपायुक्त, 2009 बैच के आईएएस अधिकारी बिस्वजीत पेगु को स्थानांतरित कर डिब्रूगढ़ के उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
  • 2015 बैच की आईएएस अधिकारी मेघा निधि दहल, गुवाहाटी नगर निगम की आयुक्त और असम शहरी बुनियादी ढांचा निवेश कार्यक्रम की परियोजना निदेशक, को असम बुनियादी ढांचा निवेश कार्यक्रम के परियोजना निदेशक के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है।