केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक देश और भारतीय जनता पार्टी ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाएंगे। यह पहल प्रधानमंत्री के सेवा और राष्ट्र-निर्माण के दृष्टिकोण को दर्शाती है। मांडविया ने यह बात नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के नमो युवा रन अभियान के शुभारंभ के दौरान कही।
मांडविया ने कहा कि अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में पीएम मोदी ने अपने विचारों और कार्यों से देश को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने हाल की सुधारों का जिक्र करते हुए बताया कि तीन दिन पहले ही पीएम मोदी ने जीएसटी को सरल करते हुए इसे मुख्य रूप से 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत स्लैब तक सीमित किया। इसके अलावा, उन्होंने संडे ऑन साइकिल फिटनेस आंदोलन में हिस्सा लिया, जो अब 8000 स्थानों पर फैल चुका है और इसमें 50 से अधिक सांसद शामिल हो रहे हैं।
75 शहरों में नमो युवा रन का आयोजन
प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बीजेवाईएम देश के 75 शहरों में नमो युवा रन का आयोजन करेगा, जिसमें प्रत्येक रन में 10000-15000 युवा भाग लेंगे। बीजेवाईएम अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा और सबसे अधिक भागीदारी वाला रन होगा, जिसमें करीब 10 लाख युवा एक साथ दौड़ेंगे। इस अभियान का उद्देश्य फिटनेस, नशा-मुक्ति और स्वदेशी भावना को बढ़ावा देना है।
फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए जरूरी
इस पहल को वैश्विक स्तर पर ले जाते हुए भारतीय प्रवासी भी 75 अंतरराष्ट्रीय शहरों में युवा रन आयोजित करेंगे। अभियान के ब्रांड एंबेसडर और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन ने इस पहल पर खुशी जताते हुए कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि युवाओं को सशक्त बनाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए ऐसी और पहल की जाएंगी।





