MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

भय का माहौल पैदा कर रही हैं ममता बनर्जी, टीएमसी के ‘बांग्ला कार्ड’ पर मिथुन चक्रवर्ती खूब बरसे

Written by:Mini Pandey
Published:
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी का यह बयान तथ्यों से परे है और इसका कोई ठोस आधार नहीं है।
भय का माहौल पैदा कर रही हैं ममता बनर्जी, टीएमसी के ‘बांग्ला कार्ड’ पर मिथुन चक्रवर्ती खूब बरसे

बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ममता के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने अन्य राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों पर हमले होने का दावा किया था, को निराधार करार दिया। मिथुन ने आरोप लगाया कि ममता राजनीतिक लाभ के लिए भय का माहौल पैदा कर रही हैं।

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी का यह बयान तथ्यों से परे है और इसका कोई ठोस आधार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री इस तरह के बयानों से समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। बीजेपी नेता ने जोर देकर कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में बंगाली समुदाय सुरक्षित है और ममता का यह दावा केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास है।

कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विफल

उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी की सरकार पश्चिम बंगाल में विकास और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विफल रही है और इस तरह के बयान देकर वह लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं। मिथुन ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार अपने शासन की कमियों को छिपाने के लिए इस तरह की अफवाहों का सहारा ले रही है।

बयानों पर ध्यान न देने की अपील

अंत में मिथुन चक्रवर्ती ने लोगों से अपील की कि वे ममता बनर्जी के इस तरह के बयानों पर ध्यान न दें और एकजुटता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल के लोगों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और ममता की विभाजनकारी राजनीति को बेनकाब करती रहेगी। मिथुन के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है और बंगाल की राजनीति एक बार फिर से गरम हो गई है।