अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा गूंज रहा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि जल्द ही ‘डायनेमिक एक्सप्लोसिव’ सबूत पेश किए जाएंगे जो ‘हाइड्रोजन बम’ की तरह विस्फोटक साबित होंगे।
राहुल गांधी लगातार आरोप लगा रहे है कि बीजेपी और चुनाव आयोग की सांठगांठ से वोटर लिस्ट में फर्जी वोट जोड़े जाते हैं और इस तरह से वोट चोरी किए जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक फर्जी वोट होने का दावा किया था और डुप्लिकेट वोटर, फर्जी पते और फॉर्म-6 के दुरुपयोग के उदाहरण भी प्रस्तुत किए थे।
राहुल गांधी ने कहा ‘हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा’
दो दिवसीय रायबरेली दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के बाद एक बार फिर बीजेपी पर वोट चोरी के आरोप लगाए। पत्रकारों से बात करते हुए में राहुल गांधी ने कहा कि ‘पूरे देश में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा चल रहा है। ये नारा आग जैसा फैल रहा है। अभी डायनेमिक एक्सप्लोसिव सबूत देने वाले हैं। देश के युवा सुन लें..वोट चोरी करके सरकारें बन रही हैं। हम गारंटी के साथ प्रूफ देंगे।’ इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के लोगों को कहना चाहता हूं कि जब हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा।
रायबरेली दौरे पर फिर लगाए वोट चोरी के आरोप
बता दें कि राहुल गांधी दस सितंबर को लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे थे दौरे के पहले दिन उन्होंने हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों से मुलाकात की, प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित किया, गोरा बाजार चौराहे पर सम्राट अशोक स्तंभ का लोकार्पण किया और अमर शहीद वीरा पासी वन ग्राम में पौधारोपण किया। दूसरे दिन गुरुवार को उन्होंने सुबह जनप्रतिनिधियों, आम लोगों और संगठनों से मुलाकात की, उसके बाद दोपहर में दिशा की बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद एक बार फिर उन्होंने वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि जल्द ही कांग्रेस हाइड्रोजन बम जैसा धमाका करने वाली है।
पूरे देश में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' का नारा आग की तरह फ़ैल रहा है।
सच यही है कि वोट चोरी कर सरकारें बनाई जा रही हैं। हमारी गारंटी है- हम आपको 'वोट चोरी' के सबूत ज़रूर देंगे।
मैं BJP वालों से कहना चाहता हूं कि उछलो मत.. वोट चोरी का 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है और सबकुछ साफ हो… pic.twitter.com/cP9YZWYDmZ
— Congress (@INCIndia) September 11, 2025





