Hindi News

Transfer 2026: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS और 20 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

Published:
राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। डीसीपी, एसपी और कलेक्टर समेत कई पदों के प्रभार में बदलाव किया है। आइए जानें किसे कहाँ भेजा गया है?
Transfer 2026: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS और 20 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

तेलंगाना में नौकरशाही बदलाव देखने को मिला है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का स्थानांतरण (IAS IPS Transfer 2026) किया गया है। वहीं 20 आईपीएस अफसरों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रमुख शासन सचिव के. रामकृष्ण राव ने तबादले और नियुक्ति का आदेश 17 जनवरी शनिवार को जारी कर दिया है।

सरकार ने विशेष सचिव और कलेक्टर समेत कई पदों के प्रभार में बदलाव किया है। बैच 2013 के आईएएस अधिकारी के. हरित, सरकार के विशेष सचिव वित्त विभाग को स्थानांतरित करके कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, कुमुरमभीम, आसिफाबाद जिला के पद पर भेजा गया है। वह वेंकटेश धोत्रे का पद ग्रहण करेंगे।

इन आईएएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

आईएएस अधिकारी के. निखिला, संयुक्त महानिदेशक, डॉ. एमसीआरएचआरडी संस्थान को मत्स्य पालन निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। वह तेलंगाना ग्रामीण विकास संस्थान एसएससी में बने रहेंगे। वेंकटेश धोत्रे को शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। जे. भवानी शंकर (गैर-कैडर) राज्यपाल के संयुक्त सचिव को स्थानांतरित करके श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी देवस्थानम यादागिरीगुट्टा में कार्यकारी अधिकारी के पद पर भेजा गया है।

इन आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ 

  • सीआई सेल इंटेलिजेंस एसपी पद पर कार्यरत आर. भास्करन को डीआईजी, सीआई सेल, इंटेलिजेंस हैदराबाद के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • डॉ गजराव भूपाल, ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, ट्रैफिक साइबराबाद को स्थानांतरित करके इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, प्रोविजनिंग एंड लॉजिस्टिक तेलंगाना हैदराबाद के पद पर पदस्थ किया गया है।
  • अभिषेक मोहंती, उप पुलिस महानिरीक्षक, तेलंगाना नारकोटिक्स एंटी-ब्यूरो हैदराबाद को उप पुलिस महानिरीक्षक, सतर्कता और प्रवर्तन हैदराबाद के पद की जिम्मेदारी सौंप गई है।
  • जी चंदना दीप्ति, रेल, एसपी या डीआईजी, रेलवे सिकंदराबाद को एडिशनल डीसीपी (एडमिन) और ट्रैफिक फ्यूचर सिटी कमिश्नरेट के पद पर भेजा गया है। बी.के राहुल हेगड़े, डीसीपी ट्रैफिक हैदराबाद सिटी को स्थानांतरित करके डीसीपी ट्रैफिक-3 (चारमीनार, राजेंद्र नगर और शमशाबाद, एल एंड ओ जोन के साथ) हैदराबाद सिटी के पद पर पदस्थ किया गया है।
  • एस चैतन्य कुमार, डीसीपी दक्षिण पूर्व क्षेत्र हैदराबाद शहर को डीसीपी, अपराध/डीडी हैदराबाद के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • अविनाश कुमार को डीसीपी ट्रैफिक-1 (खेताराबाद और सिकंदराबाद एल एंड ओ जोन के साथ) हैदराबाद सिटी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • ट्रैफिक-2  (गोलकोंडा और जुबली हिल्स एल एंड ओ जोन के साथ) हैदराबाद शहर के डीसीपी पद पर आईपीएस अधिकारी काजोल को पदस्थ किया गया है।
  • बी. बाला स्वामी को पुलिस अधीक्षक सी एंड ए के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • के. अपूर्वा राव को पुलिस अधीक्षक खुफिया हैदराबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • आर. वेंकटेश्वरलू को पुलिस अधीक्षक सीआईडी तेलंगाना पद पर पदस्थ किया गया है।
  • टी. अन्नपूर्णा, डीसीपी, प्रशासन साइबराबाद पद की जिम्मेदारी दी गई है।
  • एस. शेषाद्रिणी रेड्डी को स्थानांतरित करके डीसीपी ट्रैफिक-2 (कुकटपल्ली और कुतुबुल्लापुर एल एंड ओ जोन के साथ) साइबराबाद कमिश्नरी के पद पर पदस्थ किया गया है।
  •  शिवम उपाध्याय को डीसीपी ट्रैफिक फ्यूचर सिटी कमिश्नरेट के पद पर भेजा गया है।
  • के. श्याम सुंदर को डीसीपी सीएआर मुख्यालय हैदराबाद सिटी के पद की जिम्मेदारी दी गई है।
  • पी अशोक को एडिशनल एसपी वी एंड ई के पद पर भेजा गया है।
  • ए. बालाकोटी को पुलिस महानिदेशक तेलंगाना हैदराबाद के कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।