Sat, Dec 27, 2025

भीषण सड़क हादसा, पुल से गिरी कार, BJP विधायक के बेटे सहित 7 की दर्दनाक मौत

Written by:Kashish Trivedi
Published:
भीषण सड़क हादसा, पुल से गिरी कार, BJP विधायक के बेटे सहित 7 की दर्दनाक मौत

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार घटी सड़क दुर्घटना (Road accident) में बीजेपी विधायक (BJP MLA) के बेटे समेत सर छात्रों की मौत हो गई है। दरअसल भीषण सड़क हादसे (Warda horrific road accident) में छात्रों ने अपनी जान गवा दी है। इस मामले में एसपी प्रशांत होलकर का कहना है कि बीती रात 11:30 बजे सेलसूरा के पास कार पूल से खाई में जा गिरी। दुर्घटना में भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले सहित 7 छात्रों की मौत हो गई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात 11:30 बजे एक पुल में कार गिरने से बीजेपी विधायक के बेटे की मौत की रिपोर्ट तैयार की गई है। जानकारी के मुताबिक छात्र परीक्षा देने के बाद वापस वर्धा लौट रहे थे। मृतक 7 युवक सांगवी के एक मेडिकल कॉलेज के छात्र थे। वे वर्धा जा रहे थे, तभी जिस वाहन से वे यात्रा कर रहे थे, वह पुल से गिर गया।

Read More : MP News: राज्य शासन ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 7 दिन के भीतर पूरा करें यह काम

शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक जंगली सूअर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया। वर्धा पुलिस के आधिकारिक बयान का इंतजार है। छात्र अपनी परीक्षा समाप्त कर चुके थे और जब दुर्घटना हुई, वो एक पार्टी से लौट रहे थे।