Social Media Giving Day 2023 : हर साल सोशल मीडिया गिविंग डे 15 जुलाई को मनाया जाता है। जिसका उद्घाटन Givver.com द्वारा किया गया था जो कि एक गैर-लाभकारी संगठन है। साल 2013 से ट्विटर के माध्यम से यह लोगों को प्रेरित करने का काम कर रहा है। बता दें कि Giver.com के मालिक हैं क्रिस सोमरस जिन्होंने लोगों को सोशल नेटवर्क के माध्यम से दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जो एक-दूसरे को करीब लाने मैं मदद करता है। यह एक देश से दूसरे देश में बैठे लोगों के साथ अच्छी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। दरअसल, अब लोग दूर रहकर भी एक दूसरे के हालचाल को आसानी से जान पाते हैं। जिसका नेटवर्क काफी तेजी से अपने पैर फैला रहा है। आजकल हर उम्र के लोग इसके आदि हो चुके हैं। इसके बिना कोई भी काम अधूरा है। तो चलिए अब हम आपको इसे मनाने का महत्व और इतिहास बताते हैं…






