MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

‘दुनिया में टीम इंडिया की…’, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर नसीरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान

Written by:Deepak Kumar
Published:
‘दुनिया में टीम इंडिया की…’, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर नसीरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान

अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान और ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि जब भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं, तो पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर टिकी रहती हैं। मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और उसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता। सैयद नसीरुद्दीन ने पिछले मैच में खिलाड़ियों की जीत को भारतीय सेना को समर्पित करने की तारीफ की और कहा कि यह पूरी तरह प्रेरणादायक था।

टीम इंडिया की उत्कृष्टता पर जोर

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त उच्चतम स्तर पर खेल रही है और उसकी कोई तुलना संभव नहीं है। उन्होंने दुआ की कि टीम इंडिया एशिया कप में जीत हासिल करे और इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित करे। उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ियों ने जिस तरह पिछले मैच में अपने विरोध और संदेश के माध्यम से देशभक्ति दिखाई थी, वे इस मैच में भी उसी आत्मविश्वास और साहस के साथ खेलें। उनका मानना है कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि देशभक्ति का संदेश भी देता है।

पहलगाम हमले का जिक्र और देश की सुरक्षा

धार्मिक गुरु ने पहलगाम आतंकवादी हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद देश ने गहरा दुख झेला और हम सभी जानते हैं कि इसके लिए जिम्मेदार कौन था। सैयद नसीरुद्दीन ने कहा कि ऐसे मामलों में सुरक्षा और सतर्कता सबसे महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आशा जताई कि खेल और समाज के अन्य क्षेत्र इस तरह की घटनाओं के बावजूद देश की एकजुटता और साहस को दर्शाते रहेंगे। उनका यह संदेश लोगों में जागरूकता और देशभक्ति की भावना जगाने वाला है।

भारत-पाकिस्तान …

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। यह एक सप्ताह के भीतर एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर दूसरी जीत है। रविवार को अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई कर दी। उन्होंने पहले ही ओवर से आक्रामक प्रहार करना शुरू किया और आउट होने तक इसी अंदाज में खेलते रहे। अभिषेक ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने 172 रनों का लक्ष्य मात्र 7 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।