MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

दो दिवसीय कोटा दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मंजूरी पर जताई संतुष्टि

Written by:Deepak Kumar
Published:
दो दिवसीय कोटा दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मंजूरी पर जताई संतुष्टि

राजस्थान के कोटा जिले में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर खुशखबरी सामने आई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लंबे समय से कोटा का सपना रहा है कि यहां एयरपोर्ट बने, और अब वह सपना पूरा होने जा रहा है। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।


एयरपोर्ट बनेगा पर्यटन का नया केंद्र

कोटा दौरे पर पहुंचे ओम बिरला ने रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने के बाद यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का संचालन होगा। इससे शहर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। बिरला ने कहा कि बूंदी का रामगढ़ विषधारी नेशनल पार्क और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व को भी विकसित किया जाएगा, ताकि देश-विदेश के सैलानी यहां आकर्षित हो सकें।


औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसर

लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट बनने से औद्योगिक क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। नए निवेश आएंगे और कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की जनता को विकास के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।


राजस्थान-जापान सहयोग पर भी चर्चा

इसी बीच राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भारत में जापान के राजदूत ओनो केइची से मुलाकात की। दोनों ने राजस्थान-जापान संबंधों को मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा की। दीया कुमारी ने कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान साझा परंपराओं की सुंदरता को दर्शाता है और राष्ट्रों के बीच संबंधों को और मजबूत करता है।