MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

लॉकडाउन में विधायक ने खेला क्रिकेट, बच्चों को रोकने की जगह खुद थाम लिया बल्ला, वीडियो वायरल

Published:
Last Updated:
लॉकडाउन में विधायक ने खेला क्रिकेट, बच्चों को रोकने की जगह खुद थाम लिया बल्ला, वीडियो वायरल

रतलाम/सुशील खरे

आदिवासी क्षेत्र में मास्क बांटने निकले सैलाना से कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत गुड्डू लॉकडाउन में मास्क बांटने निकले थे। लेकिन एक जगह बच्चों को क्रिकेट खेलते देख वो उन्हें रोकने की बजाय वो खुद उनके साथ क्रिकेट खेलने लगे। अब उनके इस गैर जिम्मेदाराना रवैये की जमकर आलोचना हो रही है।

विधायक लाॅकडाउन में कुंडा में मास्क बांटने निकले थे तभी यहां पर उन्होंने बच्चों को क्रिकेट खेलते देखा। उन्हें बच्चों को क्रिकेट खेलने से रोकना था और समझाना था लेकिन वे खुद ही बच्चों के साथ खेलने लगे। उन्होंने बल्ला थाम लिया और शॉट लगाए तो गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। जबकि लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगी हुई है। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो गया है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाने पर हुए विधायक की खूब किरकिरी हो रही है।