Tue, Dec 30, 2025

VIDEO: पुलिस की गुंडागर्दी, शिकायत लेकर आये ग्रामीण को थाने में पीटा

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
VIDEO: पुलिस की गुंडागर्दी, शिकायत लेकर आये ग्रामीण को थाने में पीटा

सिवनी| गुंडागर्दी करने वालों को सबक सिखाने वाली पुलिस अब खुद की गुंडागर्दी पर उतारू है| जी हां अब मामला सिवनी जिले के घंसौर थाने से सामने आया है| जहां रिपोर्ट लिखवाने गये युवक को थाने के ही सामने पुलिस द्वारा जमकर पीटा गया बाद में उसे ही थाने में बैठाल लिया गया।  

मामला घंसौर थाने में बीती शाम 6 बजे का है| जहां से पुलिस की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया | आरोप है कि जैतपुरी गांव के साहू परिवार का एक व्यक्ति फरियाद लेकर थाने पहुंचा था जहां थाने में पदस्थ मुंशी द्वारा एफआईआर लिखने की बजाय फरियादी से ही मारपीट करते वीडियो में दिखाई दिया। घंसौर थाने में मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे युवक इस बात की शिकायत करने पहुँचा था कि जैतपुरी गांव का एक दबंग परिवार ने उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की है जिससे उसके पिता मां एवं भाई को चोट लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। लेकिन थाने में पदस्थ मुंशी अहमद कुरेशी द्वारा एफआईआर करने से मना कर दिया| जब फरियादी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत करने कि जैसे ही बात की तो तत्काल मुंशी आग बबूला हो गया और फरियादी की पूरे स्टाफ के साथ मिलकर जमकर थाने के सामने डंडों से पिटाई कर दी |जिसका वीडियो पास में खड़े एक युवक ने बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है| 

बताया जाता है सिवनी जिले का घंसौर थाना हमेशा विवादों से रहता है, क्यूंकि थाना प्रभारी एवं एसआई के आपसी गठजोड़ है, रिश्ते में दोनों चाचा भतीजे हैं जिसके चलते थाने में खुलेआम गुंडागर्दी का दृश्य अधिकांश सामने आता है | यहां पर पदस्थ मुंशी शेख अहमद कुरैशी चाचा भतीजे की संरक्षण से खुलेआम गुंडागर्दी करता है जिसका नजारा कल शाम 6:00 बजे देखने को भी मिला | जहां फरियादी के साथ जमकर मारपीट की गई।