MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

स्वामी विवेकानंद की जयंती “युवा दिवस” को सूर्य नमस्कार कर मनाया गया

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
स्वामी विवेकानंद की जयंती “युवा दिवस” को सूर्य नमस्कार कर मनाया गया

सिंगरौली। राघवेन्द्र सिंह गहरवार।

स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस “युवा दिवस” के उपलक्ष्य में बीते दिन जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढन में आयोजित हुआ इस दौरान विभिन्न वर्गों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने एक साथ सैकड़ो हाथ उठाकर सूर्य को नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद का जन्म दिन युवा दिवस के रूप में मनाया । 

उक्त कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कलेक्टर – के.व्ही.एस चौधरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों द्वारा स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया और जिसके तहत राष्ट्रीय गीत, वंदेमातरम का गायन सहित म.प्र.गायन किया वही स्वामी विवेकानंद के रिकार्डेड वाणी का श्रवण उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा किया गया ।  तत्पश्चात योग गुरू उपस्थित प्रतिभागियों को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार, प्राणायाम कराया गया। 

उक्त अवसर पर कलेक्टर श्री चौधरी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि योग एवं उसके माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत होती है एवं स्वस्थ्य जीवन के लिये योग के साथ-साथ स्वच्छता की भी अहम भूमिका होती है और हमें अपने दैनिक जीवन चर्या में इन दोनों बिंदुओं का पालन करना चाहिये जिससे समाज, देश एवं जिले को मजबूत बनाया जा सके और योग निरोग रहने के लिये अति आवश्यक है और इसलिये हमें योग के लिए अपना समय निकालना चाहिये और समाज को मजबूती देने के लिए एकता के साथ-साथ स्वच्छता भी महत्वपूर्ण है और स्वच्छता से जहां बीमारियों का अंदेशा कम होता है वहीं स्वच्छता से भी समाज को नई दिशा मिलती है सिंगरौली के नगरवासियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी भूमिका का सार्थक निर्वहन किया है परंतु अभी भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है और जिससे सिंगरौली स्वच्छता के मामले में प्रदेश ही नहीं देश में अपना अब्बल स्थान हासिल कर सके ।

उक्त अवसर पर नगर पालिक निगम आयुक्त -शिवेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी- बृजेश मिश्रा, डीपीसी- आरके दुबे, सहायक संचालक शिक्षा गोरेलाल, सहायक पशु संचालक डॉ.डीपी तिवारी, लोकसेवा प्रबंधक – रमेश पटेल, खाद्य आपूर्ति अधिकारी- बालेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री- अजीत सिंह बघेल, योग गुरू संत ज्ञानेश्वर तिवारी, सर्वेश द्विवेदी, नारायण पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी- अवनीश दुबे सहित ब्रम्हाकुमारी, गायत्री परिवार, पतंजलि योग संस्थान के धर्म गुरूओं के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि विद्यालयों के प्रबंधक सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।