MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

इस खिलाड़ी का भारतीय टीम में होगा डेब्यू? चौथे टेस्ट में इस बड़े खिलाड़ी के बाहर होने से मिलेगा मौका!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत का एक शानदार खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है। यह खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम से जुड़ा हुआ है लेकिन अब तक प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है लेकिन अब यह सपना साकार होता हुआ नजर आ रहा है।
इस खिलाड़ी का भारतीय टीम में होगा डेब्यू? चौथे टेस्ट में इस बड़े खिलाड़ी के बाहर होने से मिलेगा मौका!

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए कई मायनों में अहम रहने वाला है, भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है, तो इंग्लैंड के साथ खेली जा रही यह टेस्ट सीरीज़ भी हार जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम को न सिर्फ मुकाबला जीतना है बल्कि सीरीज़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतकर सीरीज़ को बराबर करना होगा जबकि दूसरा बड़ा झटका भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सर्कल के लिए भी लग सकता है। अगर टीम एक और मुकाबला हारती है तो इस टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी पीछे हो जाएगी।

वहीं ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है। हालांकि पिछला मुकाबला बेहद ही कम अंतर से हारने के बाद अब अगले मुकाबले में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। भारतीय टीम में एक बड़ा खिलाड़ी दस्तक दे सकता है।

इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू

दरअसल, यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि अभिमन्यु ईश्वरन हो सकते हैं। अभिमन्यु ईश्वरन को चौथे टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी की है और खूब रन बनाए हैं। हालांकि यह बात और है कि यह भारतीय टीम के साथ 2024–25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समय से जुड़ा हुआ है। अभिमन्यु ईश्वरन के बाद भारतीय टीम में कई खिलाड़ी आए, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया, लेकिन ईश्वरन को अब तक एक भी बार प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। हाल ही में इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए के बीच अनौपचारिक मुकाबला खेला गया था। इन दो मुकाबलों में अभिमन्यु ईश्वरन ही भारतीय टीम के कप्तान थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए थे। दूसरे मैच में उन्होंने 80 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

इस खिलाड़ी की जगह मिलेगा मौका

हालांकि इसके बाद यह भी उम्मीद जताई जा रही थी कि अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले तीन मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई। लेकिन अब चौथे मुकाबले में उन्हें मौका दिया जा सकता है। बता दें कि पिछले कुछ मुकाबले में साईं सुदर्शन और करुण नायर को मौका दिया गया था, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। दरअसल, करुण नायर ने अब तक छह पारियों में मात्र 21.83 की औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें चौथे मुकाबले में रेस्ट दिया जा सकता है, और उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

जानिए अभिमन्यु ईश्वरन का रिकॉर्ड

वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन के करियर पर नजर डाली जाए तो अब तक उन्होंने कुल 103 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 48 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। अभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक निकल चुके हैं। जबकि फर्स्ट क्लास वनडे पर नजर डाली जाए तो ईश्वरन ने 91 मैचों में 47.02 की औसत से 3857 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 34 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिनमें 37.3 की औसत से 976 रन बनाए हैं।