वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 14 साल की उम्र में आईपीएल का एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया था जिसे सोच पाना भी इतने छोटे बच्चों के लिए नामुमकिन होता है। आईपीएल 2025 में धमाकेदार बल्लेबाज़ी से वैभव सूर्यवंशी ने खूब नाम कमाया और फैंस का दिल भी जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स ने इस 14 साल के बच्चे को खरीद कर सभी को चौंका दिया था। लेकिन जैसे ही यह बल्लेबाज़ मैच में बल्लेबाज़ी करने उतरा, बड़े-बड़े दिग्गज उसकी बैटिंग देखकर हैरान रह गए। लेकिन अभी तो वैभव सूर्यवंशी के करियर की शुरुआत ही हुई है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में भी तूफानी बल्लेबाज़ी की और भारतीय खेमे को खुश कर दिया। लेकिन यह खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर ही कमाल नहीं कर रहा है, बल्कि अपने निजी जीवन में भी खूब धमाल मचा रहा है।
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी मात्र 14 साल की उम्र में तगड़ी कमाई कर रहे हैं। बड़े-बड़े खिलाड़ियों को कमाई के मामले में अब वैभव सूर्यवंशी टक्कर दे रहे हैं। पिछले 1 साल में वैभव सूर्यवंशी ने 40 गुना ज़्यादा पैसे कमाए हैं। चलिए, आज हम आपको वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं।
आईपीएल से पहले कितनी थी वैभव की नेटवर्थ?
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ पर नज़र डाली जाए तो 2024 में उनकी नेटवर्थ मात्र 5 लाख रुपए थी। वैभव सूर्यवंशी का नाम ज्यादा चर्चा में नहीं था, लेकिन जैसे ही राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल किया और वैभव ने अपना कदम तेजी से बढ़ाया, उनकी नेटवर्थ भी तेजी से बढ़ने लगी। बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान ने उन्हें 2 करोड़ रुपए दिए हैं, जिसके चलते वैभव सूर्यवंशी की इनकम 40 गुना बढ़ गई। इतना ही नहीं, वैभव को कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी मिले, जबकि उन्हें मैच फीस भी मिली। अब उनकी कमाई के स्रोत में आईपीएल, घरेलू मैच फीस और विज्ञापन भी जुड़ चुके हैं। इतना ही नहीं, वैभव सूर्यवंशी बिहार की अंडर-19 टीम में भी शामिल हैं, जिसके चलते उन्हें मैच फीस मिलती है। इसके अलावा, उन्हें रणजी ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलने पर भी पैसे मिलते हैं। वहीं, आईपीएल में शानदार शतक ठोकने पर बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा वैभव को 10 लाख रुपए की इनाम राशि भी दी गई थी।
अब कितनी है वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ?
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ अब 2 करोड़ रुपए से ऊपर हो चुकी है। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सात मुकाबलों में 36 की औसत से रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 252 रन ठोककर सभी को चौंका दिया। इस दौरान वैभव ने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात थी कि वैभव का स्ट्राइक रेट 206.50 का रहा। वैभव ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। आईपीएल 2025 के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें इंडियन टीम की अंडर-19 टीम में भी मौका मिला, जिसमें भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार पारियां खेलीं। अब तक इंग्लैंड के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने चार मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 80 की औसत से 322 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया।
जानें वैभव की लग्जरी लाइफ़स्टाइल
वहीं, वैभव सूर्यवंशी की लग्जरी लाइफ़स्टाइल की बात की जाए तो फिलहाल वे सिंपल लाइफ जीने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि उनका करियर ग्रोइंग स्टेज में है और जल्द ही वे बड़े-बड़े सितारों की तरह लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीना शुरू कर सकते हैं। फिलहाल, वैभव सूर्यवंशी के पास कई लग्जरी गाड़ियाँ हैं जो उन्हें शानदार प्रदर्शन के चलते तोहफे में मिली हैं। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी के पास मर्सिडीज़ बेंज और एक टाटा कर्व है, जो उन्हें शानदार आईपीएल प्रदर्शन पर गिफ्ट की गई थी।





