एशिया कप 2025 का धमाकेदार टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट की चार सुपर-4 टीम मिल चुकी हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने सुपर-4 में जगह बनाई है। भारतीय टीम और श्रीलंका के लिए अब तक यह टूर्नामेंट अजेय रहा है। दोनों ही टीमों ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। हालांकि दोनों टीमों का मुकाबला सुपर-4 में होगा। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए यह टूर्नामेंट बेहद मुश्किल भरा रहा, हालांकि दोनों टीमों ने सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट में बेहद ही कमजोर नजर आ रही है। पहले यूएई के खिलाफ पाकिस्तान बड़ी मुश्किल से जीता, जबकि भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और ओमान के खिलाफ भी पाकिस्तान का यही हाल देखने को मिला।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने किया सईम अयूब का बचाव
पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में कुल तीन मुकाबले खेले हैं और इन तीनों मुकाबलों में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब खाता भी नहीं खोल सके हैं। सबसे पहले सईम अयूब ओमान की टीम के खिलाफ जीरो पर आउट हुए, फिर भारत के खिलाफ भी जीरो पर आउट हुए और अंत में यूएई के खिलाफ भी जीरो पर आउट हो गए। दरअसल सईम अयूब का लगातार गोल्डन डक पाकिस्तान की टीम के लिए परेशानी बन गया है। वहीं अब सईम अयूब के इस निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है। एक तरफ पाकिस्तान के समर्थक सईम अयूब को जमकर निशाना बना रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अब सईम अयूब का बचाव किया है।
सबका बुरा टाइम आता है … राशिद लतीफ
राशिद लतीफ का मानना है कि अभी सईम अयूब का बुरा वक्त चल रहा है, लेकिन जल्द ही यह खत्म हो जाएगा। राशिद लतीफ ने रहो भारत से बात करते हुए कहा कि कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है कि बंदा ऊंट पर बैठा है और कुत्ता काट जाता है। सईम अयूब के साथ भी यही हो रहा है। हंसते हुए बोलते हुए राशिद लतीफ ने कहा कि सईम अयूब कहां पर कैच आउट हो गया, कभी यूं मारा तो आउट हो गया, कभी ऐसे मारा तो आउट हो गया। सबका बुरा टाइम आता है। किसी बड़े मैच में या तो चल पड़ेगा या और बिगड़ जाएगा। बता दें कि अब तक सईम अयूब एशिया कप 2025 में खाता भी नहीं खोल पाए हैं। इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया में उन्हें सबसे घातक खिलाड़ी बताया जा रहा था। हालांकि भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंद पर सईम अयूब ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच थमा दिया था।





