MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ी टिम रॉबिंसन की पारी, अकेले छीन लिया मैच

Written by:Neha Sharma
Published:
Last Updated:
जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज 2025 के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में टिम रॉबिंसन न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे। उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली।
साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ी टिम रॉबिंसन की पारी, अकेले छीन लिया मैच

जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज 2025 के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम रॉबिंसन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। हरारे की पिच पर जहां बाकी बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा, वहीं रॉबिंसन ने अपनी शानदार पारी से मैच का रुख पलट दिया।

टिम रॉबिंसन का शानदार प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। शुरुआत में टीम को झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट (22 रन) और डेवोन कॉनवे (9 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। चार ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद स्थिति मुश्किल नजर आ रही थी, लेकिन रॉबिंसन ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के लगाए, जिससे नाबाद 75 रन की पारी खेली। यह उनकी टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही।

वहीं, डेरिल मिचेल (5 रन), जेम्स नीशम (0 रन), और मिचेल हे (2 रन) कुछ खास नहीं कर सके, जिससे टीम 70 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। लेकिन रॉबिंसन ने डेब्यूटेंट बेवन जैकब्स के साथ छठे विकेट के लिए 103 रन की नाबाद साझेदारी की। जैकब्स ने 44 रन (1 चौका, 3 छक्के) की पारी खेलकर रॉबिंसन का साथ दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका की हार

173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 152 रन पर सिमट गई। टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 35 रन और जॉर्ज लिंडे ने 30 रन की पारी खेली, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें मैट हेनरी और जैकब डफी ने 3-3 विकेट झटके, जबकि इश सोढ़ी ने 2 सफलताएं हासिल की। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी लय बरकरार नहीं रख पाई और वे 21 रन से मैच हार गए। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज में मजबूत शुरुआत की है।