Sat, Jan 3, 2026

उस्मान ख्वाजा के बाद अब ये तीन बड़े खिलाड़ी कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, जानिए नाम

Written by:Rishabh Namdev
Published:
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के अंतिम और पांचवें मुकाबले से पहले उस्मान ख्वाजा ने यह ऐलान किया है। चलिए जानते हैं उस्मान ख्वाजा के बाद ऐसे कौन-से खिलाड़ी हैं जो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
उस्मान ख्वाजा के बाद अब ये तीन बड़े खिलाड़ी कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, जानिए नाम

इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि केवल एक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 4 जून से पांचवां मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला पांचवां मुकाबला खेलेंगे, जो उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला होगा।

उस्मान ख्वाजा की उम्र 39 वर्ष हो चुकी है। उन्होंने परिवार की मौजूदगी में रिटायरमेंट का ऐलान किया है। उस्मान ख्वाजा के बाद तीन ऐसे और नाम सामने आ रहे हैं जो साल 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। युजवेंद्र चहल 35 वर्ष के हो चुके हैं और अब उनकी भारतीय टीम में वापसी भी मुश्किल नजर आ रही है। ऐसे में युजवेंद्र चहल भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला अगस्त 2023 में खेला था। हालांकि युजवेंद्र चहल आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं, लेकिन उनका भारतीय टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल टीम में कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर लगातार जुड़े हुए हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

मोहम्मद नबी 

वहीं दूसरे बड़े खिलाड़ी के रूप में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी का नाम भी सामने आ सकता है। मोहम्मद नबी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि नबी ने 2019 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जबकि उन्होंने 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप को अपना आखिरी टूर्नामेंट भी बताया था। इसके बाद भी उन्होंने संन्यास नहीं लिया और खेलना जारी रखा, लेकिन अब वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

शाकिब अल हसन

वहीं तीसरे खिलाड़ी के रूप में बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम हो सकता है। शाकिब अल हसन 38 साल के हो चुके हैं और पिछले कुछ समय से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। शाकिब अल हसन ने कुछ समय पहले टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, हालांकि बाद में उन्होंने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया था। अक्टूबर 2024 के बाद से शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।