Fri, Dec 26, 2025

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलेंगे यशस्वी जायसवाल! मुंबई ने टीम में किया शामिल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से बाहर कर देने के बाद अब वह रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए खेल सकते हैं। दरअसल, मुंबई की टीम ने इस मुकाबले के लिए यशस्वी जायसवाल का नाम अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि मुंबई और विदर्भ का सेमीफाइनल मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा।
रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलेंगे यशस्वी जायसवाल! मुंबई ने टीम में किया शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है, लेकिन इस टीम में यशस्वी जायसवाल शामिल नहीं हैं। दरअसल, 11 फरवरी को किए गए आखिरी बदलाव में यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया और उन्हें बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व रखा गया। हालांकि, यशस्वी जायसवाल के बाहर होने के बाद उनके फैंस ने कई तरह के सवाल उठाए। वहीं, अब यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी टीम मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का सेमीफाइनल मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई और विदर्भ की टीम के बीच होगा और मुंबई की टीम ने यशस्वी जायसवाल को अपनी टीम में शामिल किया है। यशस्वी ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में एक मुकाबला खेला है, हालांकि वह मुकाबला यशस्वी के लिए खास नहीं रहा था।

यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया गया था

यशस्वी जायसवाल जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम में शामिल हुए थे, हालांकि इस दौरान मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पहले, यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन 11 फरवरी को किए गए बदलाव में उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया। वहीं, यशस्वी के साथ शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज को भी ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया है। यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में सिर्फ 15 रन बनाए, जिसके चलते उनके फॉर्म को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मुंबई टीम इस प्रकार है

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दूल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।