Tue, Dec 30, 2025

स्मार्टफोन भी स्लो चार्ज होता है, तो ये तरीके आजमाइए

Written by:Amit Sengar
Published:
स्मार्टफोन भी स्लो चार्ज होता है, तो ये तरीके आजमाइए

टेक्नोलॉजी,डेस्क रिपोर्ट। अगर मोबाइल (smartphone) को चार्ज कर रहे हैं तो ध्यान रखें उस दौरान उसे इस्तेमाल करने से बचें। ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं। नतीजा, जो बैटरी चार्ज हो रही होती है उसका काफी हिस्सा इस्तेमाल होने वाली एनर्जी में चला जाता है। इसलिए ये ठीक से चार्ज नहीं हो पाता है। ऐसे ब्लास्ट होने का खतरा भी बढ़ता है।

यह काम न करें
ज्यादातर लोग सोते समय फोन को चार्ज होने के लिए लगा देते हैं। इसे रातभर लगा हुआ छोड़ देते हैं। इससे बैटरी के डैमेज होने का खतरा बढ़ता है और हो सकता है कि वो चार्ज होने में ज्यादा समय ले। अगर आपको लगता है फोन स्लो चार्ज हो रहा है तो उसे एयरप्लेन मोड पर डालकर चार्ज करें। फर्क दिखेगा।

ये ऑप्शन ऑफ करें
अगर ये उपाय अपनाने के बाद भी लगता है कि चार्जिंग की स्पीड नहीं बढ़ रही है तो फोन की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करें। जैसे-जीपीएस और ब्लूटूथ के साथ डाटा भी ऑफ कर दें। ऐसा करने पर चार्जिंग स्पीड कुछ हद तक बढ़ जाती है और फोन चार्ज होने में कम समय लेता है।

*Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई एक सामान्य जानकारी है। MPBreakingnews इसकी पुष्टि नहीं करता है।